तीन मंजिले इमारत से लड़के ने लगाई पानी में छलांग, फिर देखिए क्या हुआ आगे! – News18 हिंदी

सोशल मीडिया पर लड़के का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का तीन मंजिले इमारत की छत पर खड़ा है. बिल्डिंग के ठीक बगल में बालकनी है और साथ ही नीचे में गलियारा है. लेकिन लड़का बेखौफ नजर आ रहा है. वो उतनी ऊंचाई से पानी में सीधे छलांग लगा दे रहा है. एक पल के लिए लगता है कि कहीं वो जमीन से टकरा न जाए, लेकिन ऐसा नहीं होता. लड़के का निशाना अचूक है. वो सीधे पानी में गिरता है. फिर एक पल के लिए लगता है कि कहीं उसे चोट न लगी हो, लेकिन अगले ही पल वो लड़का पानी में तैरता हुआ दिखता है.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment