शादी में दोस्त ने दूल्हे से किए अजीब सवाल, सुन कर हक्का बक्का गया दूल्हा

Last Updated:

शादी में दूल्हे के दोस्त ने स्टेज पर उससे अजीब सवाल पूछे. दो पैग लगाने के बाद उसने सबसे पूछा कि वह उसे दूल्हे की तरह क्यों लग रहा है. इससे दूल्हा चौंका लेकिन जब उसने दुल्हन की तरफ इशारा कर पूछा कि ये लड़की कौन …और पढ़ें

शादी में दोस्त ने दूल्हे से किए अजीब सवाल, सुन कर हक्का बक्का गया दूल्हा

दोस्त के सवालों पर दूल्हे का चेहरा देखने लायक था. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • दूल्हे के दोस्त ने शादी में अजीब सवाल किए
  • दोस्त ने पूछा, “तू दूल्हा जैसा क्यों लग रहा है?”
  • वीडियो को 1.81 करोड़ लोगों ने देखा

शादी में दूल्हे के दोस्तों को पानी को ना मिले ऐसा तो हो नहीं सकता है. पर कई बार यह भारी भी पड़ सकता है. एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इसमें एक दोस्त ने दूल्हे से स्टेज के पास ही अजीब से सवाल कर डाले. स्टेज के पास पहुंच कर वह दूल्हे को बुला कर पूछता है कि तू दूल्हा जैसे क्यों दिख रहा है. दूसरे सवाल के बाद जब उसने “रुक तेरे पापा को बताता हूं” कहा, दूल्हा तो पूरी तरह से हक्का बक्का ही रह गया. दोस्त पर बारात की दारू पार्टी का असर साफ दिख रहा था.

पहले सवाल में ही चौंकाया
यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया लगता है. वीडियो में हम देखते हैं कि दूल्हे का दोस्त कोट पैंट में तो सजा धजा बारात में दूल्हे के साथ ही आया लगता है. वह खाने की प्लेट लिए स्टेज के कोने पर पहुंच कर पहले दूल्हे को आवाज़ देकर बुलाता है. जब दूल्हा उसके पास पहुंचता है तो वह उससे एक अजीब सवाल पूछता है. “ क्यों रे, आज तू मुझे दूल्हे जैसा क्यों लग रहा है?”

दूसरे सवाल ने ढाई कयामत
इस सवाल पर दूल्हा चौंक जाता है. लेकिन असली कहानी बाकी थी. वह दूल्हे के बगल से झांकते हुए उससे आगे पूछता है, “और ये साथ में लड़की कौन है? रुक मैं तेरे बाप को बता रहा है.” यह कह कर वह निकल जाता है और हम दूल्हे को हक्का बक्का देखते हैं.  वीडियो को बनाते समय एडिटिंग का खास ध्यान रखा गया है. और बैकग्राउंड की आवाजें इसे और भी फनी बना देती हैं.

Related Content

बुजुर्गों का वीडियो बनाती थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बार-बार जाती थी थाईलैंड, वजह जान दंग रह गई पुलिस – Software engineer woman used to visit Thailand frequently fond of making video with old people jaisalmer police got stunned to see know reason

India, Pakistan agree not to fire a single shot

Virat Kohli spoof video full of his records based on Dhamaal movie goes viral – विराट कोहली का नाम बताते-बताते रिकॉर्ड गिनाए, जब लिफ्ट मांगने वालों ने पूछा, गोवा कब तक पहुंच जाएंगे?

Leave a Comment