girl quit chef job after 4 days when owner shouted at her says self respect is priority job bizarre news – ‘आत्मसम्मान ज्यादा जरूरी है!’ बड़े होटल में शेफ बनी लड़की, 4 दिन बाद ही छोड़ दी नौकरी!

Last Updated:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/antiwork जिसमें लोग अक्सर अपनी नौकरी से जुड़े अजीबोगरीब अनुभवों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक यूजर, @amrogla ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी चौंकाने वाली बात …और पढ़ें

'सम्मान ज्यादा जरूरी है!' बड़े होटल में शेफ बनी लड़की, 4 दिन बाद छोड़ी नौकरी!

लड़की ने 4 दिन बाद ही नौकरी छोड़ दी. (फोटो: Reddit/r/antiwork)

इंसान नौकरी करता है, लगन से काम करता है, पूरी मेहनत कर के दिए हुए हर काम को पूरा करता है और तब वेतन लेता है. पर कोई भी वेतन आत्मसम्मान से बढ़कर नहीं होता. अगर नौकरी में बार-बार आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जाए, तो फौरन उस काम को अलविदा कह देना चाहिए. ऐसा ही एक लड़की ने भी किया, जो एक बड़े होटल में शेफ बन गई थी. उसने 4 दिन नौकरी कर के उसे छोड़ दिया क्योंकि उसका कहना है कि आत्मसम्मान से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है. लड़की ने बताया कि आखिर उसने ऐसा फैसला क्यों लिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/antiwork जिसमें लोग अक्सर अपनी नौकरी से जुड़े अजीबोगरीब अनुभवों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक यूजर, @amrogla ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी चौंकाने वाली बात बताई. लड़की ने बताया कि वो 27 साल की है और उसके पास शेफ के तौर पर 10 साल से ज्यादा का अनुभव है. हाल ही में उसकी एक नए होटल के रेस्टोरेंट में नौकरी लगी थी. पहली 2 शिफ्ट तक काम काफी आसान था. रेस्टोरेंट के दो मालिक थे, जो पति-पत्नी भी थे. वो उसके साथ किचन में मौजूद थे.

Just quit my new job after 4 shifts when the owner shouted at me! I’ve got a new found respect for myself.
byu/amrogla inantiwork

Related Content

शख्स ने ऑनलाइन खरीदी कार, घर पर हुई डिलीवरी, डिग्गी खोलते ही घूम गया दिमाग, आंख में आए आंसू!

PM Modi not to attend WWII Victory Day celebrations in Moscow: Kremlin

man reach passport office in shorts security guard not allowed inside debate started on social media – शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा लड़का, सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!

Leave a Comment