indian girl compares life with cousin sister living in britain – लड़की ने विदेश में रहने वाली बहन से की अपनी तुलना, दोनों की लाइफ का समझाया फर्क, कहा- उसकी जिंदगी बेहतर!

Last Updated:

रेडिट ग्रुप @r/nri पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया गया है जो एक भारतीय लड़की ने लिखा है. इस पोस्ट में उसने अपनी और बहन की लाइफ के बीच तुलना की और बताया कि विदेश की जिंदगी, भारत में रह रहे लोगों से कितनी अलग है…और पढ़ें

लड़की ने विदेश में रहने वाली बहन से की अपनी तुलना, लाइफ का समझाया फर्क

लड़की ने कजिन बहन और अपनी लाइफ में तुलना कर के सभी को हैरान कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

जब भी आप फिल्मों में विदेश के दृश्य देखते होंगे, वहां की लाइफस्टाइल देखते होंगे तो आप अक्सर वहां से भारत की तुलना करने लगते होंगे. ऐसा करना स्वभाविक है, इंसान, एक जैसी दो चीजों की तुलना करने ही लगता है. ऐसा ही एक लड़की ने भी किया. उसने सोशल मीडिया पर अपनी और विदेश में रहने वाली बहन की जिंदगी की तुलना की. उसने लोगों को समझाया कि उनकी लाइफ एक दूसरे से कितनी अलग है और बहन की जिंदगी बेहतर कैसे है.

रेडिट ग्रुप @r/nri पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया गया है जो एक भारतीय लड़की ने लिखा है. इस पोस्ट में उसने अपनी और बहन की लाइफ के बीच तुलना की और बताया कि विदेश की जिंदगी, भारत में रह रहे लोगों से कितनी अलग है. लड़की ने बताया कि वो और उसकी कजिन बहन, दोनों ही 21 साल की हैं. 14 साल की उम्र तक दोनों भारत में ही रहा करते थे पर फिर बहन की फैमिली ब्रिटेन शिफ्ट हो गई और वो उनके साथ ही वहां चली गई. दोनों के बीच बहुत प्यार है और वो लगभग हर हफ्ते एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों ने ही इंजीनियरिंग करने का सोचा था. दोनों पढ़ाई में सामान्य छात्राएं थीं. बहन वेल्स में रहती है और ये लड़की गुजरात में.

Is life in western countries actually better than in India?
byu/BubblyDamage4746 innri

Related Content

काले सूटकेस पर अटकी सुरक्षाकर्मियों की नजर, एयरपोर्ट पर शख्स को तुरंत रोका, खोलकर देखा तो उड़े होश!

Allahabad High Court Bar Association welcomes Centre’s move to impeach Justice Yashwant Verma

इस ट्रैक्टर को न चलाएंगे..न बेचेंगे, अनोखी ‘जिद’ के कारण 30 साल से खड़ा, परिवार शान से बताता है वजह

Leave a Comment