Last Updated:
Pahagam Name Meaning: जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने दहशत फैलाई, उसके बाद इस जगह के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. कश्मीर की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों में से एक पहलगाम का मतलब क्या होता है? क्यो…और पढ़ें

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम को लोग अब तक सिर्फ वहां की बेपनाह खूबसूरती की वजह से जानते थे. हर साल लोग यहां पर गर्मियों के मौसम में छुट्टियां बिताने जाया करते हैं क्योंकि हरे-भरे घास के मैदान, जंगल और पुरानी झीलों वाली इस जगह को आप जन्नत कह सकते हैं. हालांकि 22 अप्रैल, 2025 के बाद इस जगह से एक खूनी और दहशत भरी याद भी जुड़ गई है. जब-जब पहलगाम का नाम आएगा, ये वारदात लोगों के मन में डर पैदा कर देगी.
जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने दहशत फैलाई, उसके बाद ये जगह सुर्खियों में आ गई. यहां के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. कश्मीर की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों में से एक पहलगाम का मतलब क्या होता है? क्यों इस जगह का नाम पड़ा पहलगाम, चलिए आपको बताते हैं.
क्या होता है पहलगाम का अर्थ?
हर जगह के नाम के पीछे कुछ न कुछ इतिहास छिपा रहता है. पहलगाम के साथ भी ऐसा ही है. पहलगाम डेवलपमेंट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पहलगाम दो कश्मीरी शब्दों से मिलकर बना हुआ है. इसमें ‘पुहेल'(पहल) का मतलब होता है गड़रिया और ‘गोअम’ (गाम) का अर्थ है गांव. पहले इसे पुहेलगोअम और बाद में पहलगाम कहा गया. इस सीधा मतलब हुआ ‘गड़रियों का गांव’. कुछ लोगों का मानना है कि हिंदू मान्यताओं में इसे बैल गांव भी कहा जाता था. ये मुगल बादशाह अकबर की पसंदीदा जगह थी, जहां वो गर्मियों में रहा करते थे. ब्रिटिशर्स जब भारत में आए, तो उन्हें भी इस ठंडी जगह से बहुत प्यार था.
भगवान शिव से है पहलगाम का नाता
हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक पहलगाम ऋषि कश्यप से जुड़ा हुआ है. यह वही जगह है, जहां संतों और ऋषियों को आध्यात्मिक ज्ञान मिला था. यहां भगवान शिव को समर्पित ममलेश्वर मंदिर भी है. मान्यता है कि भगवान शिप जब माता पार्वती को अमरता का रहस्य बताने अमरनाथ की गुफा में जा रहे थे, तो उससे पहले उन्होंने अपने वाहन नंदी बैल को यहीं छोड़ दिया था. अमरनाथ की गुफा का रास्ता यहां से 48 किलोमीटर रह जाता है, जिसे श्रद्धालु 3 से 5 दिनों में पूरा करते हैं.
Leave a Comment