गेट-टूगेदर फंक्शन में पहुंचे 1997 बैच के डॉक्टर्स, ब्यूटी मेहता ने लगाए जोरदार ठुमके – News18 हिंदी

सोशल मीडिया पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डॉक्टरों के गेट-टुगेदर फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि स्टेज सजा हुआ है. सामने सारे के सारे डॉक्टर्स बैठे हैं. तभी पवन सिंह का गाना बजना शुरू हो जाता है. स्टेज पर डांस परफॉर्म करने ब्यूटी मेहता पहुंचती हैं, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो जोरदार ठुमके लगा रही हैं. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Related Content

आंखों से कमाल करता है ये शख्स, ने लिखवाया गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम!

Pahalgam attack: Pakistan Army initiates unprovoked firing along LoC in J&K; India ‘responds swiftly’

रिटायरमेंट के बाद खर्चा चलाना था मुश्किल, तो अमेरिकी महिला ने छोटी कार को बना लिया घर!

Leave a Comment