रिसेप्शन में पहुंची देवरों की फौज, भाभी को दिया ऐसा बवाल गिफ्ट, हक्की-बक्की रह गई दुल्हन!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शादी के रिसेप्शन में आए हुए कई लड़के मिलकर अपनी भाभी के लिए ऐसा गिफ्ट लाए हैं, जिसे देखकर वो भौचक्की रह जाती है.

रिसेप्शन में पहुंची देवरों की फौज, भाभी को दिया ऐसा बवाल गिफ्ट, रह गई भौचक्की!

दुल्हन को मिला ऐसा गिफ्ट, हक्की-बक्की रह गई दुल्हन. (Credit- Instagram/poppervishalofficial)

ये सीज़न शादियों का चल रहा है और आपको सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े हुए तमाम वीडियो देखने को मिल जाएंगे. कहीं दूल्हा और दुल्हन का अजीबोगरीब डांस सुर्खियों में आ रहा है तो कहीं पर रिश्तेदारों की हरकतें लोगों का अटेंशन बटोर रही हैं. हालांकि इस वक्त पति-पत्नी और शादी से जुड़े हुए वीडियो में मुस्कान और सौरभ की क्रिमिनल स्टोरी भी छाई हुई है.

नीले ड्रम वाली बहुत सी क्लिप्स आपने पहले भी देखी होंगी. इस वक्त भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शादी के रिसेप्शन में आए हुए कई लड़के मिलकर अपनी भाभी के लिए ऐसा गिफ्ट लाए हैं, जिसे देखकर वो भौचक्की रह जाती है. यहां पर दूल्हे का रिएक्शन भी मज़ेदार है.

देवरों ने दिया मज़ेदार गिफ्ट
वीडियो में शादी का एक सीन दिखाई दे रहा है. यहां रिसेप्शन के लिए दूल्हा और दुल्हन सज-धजकर खड़े हैं. मेहमान उन्हें आकर गिफ्ट भी दे रहे हैं. इसी बीच दो लड़के हाथ में एक नीले रंग का ड्रम लेकर आते हैं और सीधा इसे ले जाकर दूल्हा और दुल्हन को दे देते हैं. दुल्हन इसे देखकर पहले तो भौचक्की रह जाती है, फिर वो मज़ाक समझकर हंसने लगती है. ये वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बताया गया है और कैप्शन में इसे लिखा भी गया है.

Related Content

Thunderstorm alert in 17 Telangana districts on May 19

Fintech company fired humans for AI now planning recruitment for weird reason – कंपनी ने अपनाया था AI मॉडल निकाल दिए बहुत सारे कर्मचारी, अब वापस कर रहे इंसानी भर्ती, कहा- गलती हो गई!

What is a Presidential reference? | Explained

Leave a Comment