600 रुपये के चक्कर में गंवा दिए 72 लाख, ड्राइवर ने की छोटी सी गलती, मिली ऐसी सज़ा, पीट रहा है माथा!

Last Updated:

जापान के एक बस ड्राइवर को अंदाज़ा भी नहीं था कि उसकी छोटी सी गलती कितनी बड़ी सज़ा दिला सकती है. सिर्फ 600 रुपये के चक्कर में उसके हाथों से 72 लाख रुपये की बड़ी रकम निकल गई. पूरा मामला काफी दिलचस्प है.

600 रुपये के चक्कर में गंवा दिए 72 लाख, छोटी सी गलती की मिली बड़ी सज़ा!

बस ड्राइवर की छोटी सी गलती ने कर दिया कांड.

हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि अपना काम हमेशा ईमानदारी से करना चाहिए. जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ये ज़रूरी भी है लेकिन ये भी सच है कि मौका मिलने पर कम ही लोग अपने इस उसूल पर कायम रह पाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जापान में ड्राइविंग का काम करने वाले एक शख्स के साथ. उसने ज़िंदगी के 30 साल ईमानदारी से काम किया लेकिन एक दिन उसके ज़रा से लालच ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.

ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के एक बस ड्राइवर को अंदाज़ा भी नहीं था कि उसकी छोटी सी गलती कितनी बड़ी सज़ा दिला सकती है. सिर्फ 600 रुपये के चक्कर में उसके हाथों से 72 लाख रुपये की बड़ी रकम निकल गई. पूरा मामला काफी दिलचस्प है, जिसमें छोटी सी चोरी ने शख्स की ज़िंदगीभर की मेहनत पर मानो पानी फेर दिया.

किराये में 600 रुपये की चोरी
मामला साल 2022 का है, जिसमें क्योटो म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्टेशन ब्यूरो को डैशकैम फुटेज चेक करते वक्त एक बस ड्राइवर बेइमानी करता हुआ दिखा. जापान की सिटी बस का ये ड्राइवर ग्राहक से किराया लेने के बाद इसे नियमों के मुताबिक किराया प्रोसेस करने वाली मशीन पर नहीं रखता, बल्कि सीधा अपने पास रख लेता है. इसमें 597 रुपये ज्यादा होते हैं. जब उससे इसके बारे में पूछा गया, तो उसने ज़िम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया, जिसके फलस्वरूप उसे जो भुगतना पड़ा, वो बड़ा नुकसान था.

कट गई 72 लाख की पेंशन
इस घटना के जवाब में विभाग की ओर से 29 साल काम कर चुके ड्राइवर की 12 million yen यानि 71,69,975 रुपये की पेंशन रोक दी गई. ये मामला कोर्ट में भी पहुंचा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसमें यही कहा कि ड्राइवर की बेइमानी है, जो उसने किराये में से चोरी की. ट्रांसपोर्ट ब्यूरो की ओर से भी कहा गया कि अगर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो संस्था बेपरवाह हो सकती है.

homeajab-gajab

600 रुपये के चक्कर में गंवा दिए 72 लाख, छोटी सी गलती की मिली बड़ी सज़ा!

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment