man enters room shocked to find aquarium on floor of house – बाहर से साधारण दिख रहा था घर, जैसे ही कमरे के अंदर घुसा शख्स, फर्श देख लड़खड़ा गए कदम!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @akilpatel474 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक घर के अंदर का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक साधारण घर के अंदर का कमरा देखने को मिल रहा है, जिसकी फर्श कां…और पढ़ें

बाहर से साधारण दिख रहा था घर, जैसे ही कमरे के अंदर घुसा शख्स, उड़े होश!

कमरे के अंदर बना दिया एक्वेरियम. (फोटो: Instagram/@akilpatel474)

अमीर लोग तो अपने घरों को अनोखा और खूबसूरत लुक दे देते हैं क्योंकि उनके पास पैसों की कमी नहीं होती है, मगर गरीबों का क्या, उनके पास पैसों का अभाव होता है, उसके बावजूद वो अपने घर को सबसे खूबसूरत बनाना चाहते हैं. इस वजह से अभाव में भी वो अपने घरों को ऐसा खूबसूरत लुक दे देते हैं कि देखने वाले हक्का-बक्का हो जाते हैं. ऐसा ही एक घर में भी देखने को मिला. इस घर का वीडियो (Aquarium in room viral video) वायरल हो रहा है, जिसके बाहरी कमरे को देखकर आपको ये घर बेहद साधारण से मालूम होगा. पर जब आप घर के अंदर वाले कमरे में जाएंगे, तो आपके होश उड़ जाएंगे, पैर लड़खड़ा जाएंगे क्योंकि घर की फर्श ईंट की नहीं है, कांच की है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @akilpatel474 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक घर के अंदर का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक साधारण घर के अंदर का कमरा देखने को मिल रहा है, जिसकी फर्श कांच की है और उसके नीचे मछलियां तैर रही हैं.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment