Woman comes alive before cremation: अंतिम संस्कार से पहले ज़िंदा हुई महिला, डॉक्टरों ने बताया था मृत

Last Updated:

एक बजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौंकाने वाली बात तो ये थी जब उसे दफनाने के लिए ले जाया गया, तो अचानक महिला फिर से ज़िंदा होकर हिलने-डुलने लगी. ये देखकर …और पढ़ें

दफनाने से ठीक पहले जाग उठी लाश, कब्रिस्तान में मची अफरा-तफरी, डर गए घरवाले!

दफनाने से पहले जाग उठी मृत महिला.

कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिन पर एक बार में भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही घटना को लोग चमत्कार कहते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक महिला ठीक अपने ही अंतिम संस्कार से पहले ज़िंदा हो गई. लोग उसे मरा हुआ समझ रहे थे और कब्र में डालने की तैयारी पूरी हो गई थी. इसी बीच उन्हें जिस बैग में बॉडी रखी हुई थी, वो हिलती-डुलती दिखाई देने लगी.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक बजुर्ग महिला को अस्पताल में भरती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौंकाने वाली बात तो ये थी जब उसे दफनाने के लिए ले जाया गया, तो अचानक महिला फिर से ज़िंदा हो गई. ये घटना स्पेन की है, जहां महिला को बॉडी बैग से निकालकर फिर से अस्पताल पहुंचा दिया गया.

कब्र में जाने से पहले हिलने लगा शव
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना स्पेन के पाल्मा की है. यहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को जुआन मार्च दी बुनवोला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद महिला के अंतिम संस्कार के लिए उसके शरीर को बॉडी बैग में कब्रिस्तान तक ले जाया गया. यहां कब्रिस्तान का स्टाफ महिला को कब्र में डालने ही वाला था कि उन्हें महिला का शरीर और उंगलियां हिलती हुई दिखाई दीं. घबराए स्टाफ और पैरामेडिक्स ने देखा कि महिला ज़िंदा थी तो उसे जल्दबाज़ी में दोबारा अस्पताल ले जाया गया.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
अस्पताल ले जाने के बाद महिला इस बात की जांच जारी हो गई है कि उसे मरा हुआ कैसे घोषित कर दिया गया. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले साल फरवरी में भी एक महिला को कुपोषण की स्थिति में भर्ती कराया गया था. उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था लेकिन वो 5 घंटे के बाद बॉडी बैग के अंदर हिलती हुई दिखाई दी. घबराए लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि वो कुछ घंटे ही जी पाई.

homeajab-gajab

दफनाने से ठीक पहले जाग उठी लाश, कब्रिस्तान में मची अफरा-तफरी, डर गए घरवाले!

Related Content

आंखों से कमाल करता है ये शख्स, ने लिखवाया गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम!

Pahalgam attack: Pakistan Army initiates unprovoked firing along LoC in J&K; India ‘responds swiftly’

रिटायरमेंट के बाद खर्चा चलाना था मुश्किल, तो अमेरिकी महिला ने छोटी कार को बना लिया घर!

Leave a Comment