किराये पर रहते-रहते तंग आ गई महिला, वैन खरीदकर बना लिया घर, कुत्ते के साथ बिताने लगी जिंदगी!

Last Updated:

27 साल की निकोल कीफी (Nicole Keefe) न्यूकासल की रहने वाली फोटोग्राफर हैं. इस उम्र तक वो 18 अलग-अलग किराये के मकानों में रह चुकी हैं. पर फिर उन्हें लगा कि अब ठहरने का वक्त आ गया है. इस वजह से सितंबर 2023 में उन्…और पढ़ें

किराये पर रहते-रहते तंग आ गई महिला, वैन खरीदकर बना लिया घर!

लड़की वैन में रहकर गुजार रही जिंदगी. (फोटो: Instagram/thevanclub_)

किराये के घर के झमेलों से हर व्यक्ति परेशान हो जाता है. मकान मालिक के ताने, हर महीने जाने वाला घर का किराया, अपना होते हुए भी अपना न महसूस करने का एहसास…इस वजह से हर कोई चाहता है कि वो अपना घर खरीद लें. पर आजकल घर इतने महंगे हैं कि उसे अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. एक महिला भी घर का किराया देते-देते इतनी परेशान हो गई कि उसने एक वैन खरीदकर उसे ही अपना घर बना लिया और अब अपने पालतू कुत्ते के साथ जिंदगी जी रही है.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार 27 साल की निकोल कीफी (Nicole Keefe) न्यूकासल की रहने वाली फोटोग्राफर हैं. इस उम्र तक वो 18 अलग-अलग किराये के मकानों में रह चुकी हैं. पर फिर उन्हें लगा कि अब ठहरने का वक्त आ गया है. इस वजह से सितंबर 2023 में उन्होंने एक बड़ा फैसला किया. एक कार एक्सिडेंट के बाद उनकी गाड़ी को राइट ऑफ कर दिया गया, यानी वो चलाने लायक नहीं बची थी. इसके बाद उन्होंने 9.6 लाख रुपये में एक कन्वर्टेबल फोर्ड ट्रांजिट वैन खरीद ली और फिर एक ऐसे सफर पर निकल गईं कि उन्हें अब घर की जरूरत ही नहीं महसूस होती.

Related Content

आंखों से कमाल करता है ये शख्स, ने लिखवाया गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम!

Pahalgam attack: Pakistan Army initiates unprovoked firing along LoC in J&K; India ‘responds swiftly’

रिटायरमेंट के बाद खर्चा चलाना था मुश्किल, तो अमेरिकी महिला ने छोटी कार को बना लिया घर!

Leave a Comment