किराये पर रहते-रहते तंग आ गई महिला, वैन खरीदकर बना लिया घर, कुत्ते के साथ बिताने लगी जिंदगी!

Last Updated:

27 साल की निकोल कीफी (Nicole Keefe) न्यूकासल की रहने वाली फोटोग्राफर हैं. इस उम्र तक वो 18 अलग-अलग किराये के मकानों में रह चुकी हैं. पर फिर उन्हें लगा कि अब ठहरने का वक्त आ गया है. इस वजह से सितंबर 2023 में उन्…और पढ़ें

किराये पर रहते-रहते तंग आ गई महिला, वैन खरीदकर बना लिया घर!

लड़की वैन में रहकर गुजार रही जिंदगी. (फोटो: Instagram/thevanclub_)

किराये के घर के झमेलों से हर व्यक्ति परेशान हो जाता है. मकान मालिक के ताने, हर महीने जाने वाला घर का किराया, अपना होते हुए भी अपना न महसूस करने का एहसास…इस वजह से हर कोई चाहता है कि वो अपना घर खरीद लें. पर आजकल घर इतने महंगे हैं कि उसे अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. एक महिला भी घर का किराया देते-देते इतनी परेशान हो गई कि उसने एक वैन खरीदकर उसे ही अपना घर बना लिया और अब अपने पालतू कुत्ते के साथ जिंदगी जी रही है.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार 27 साल की निकोल कीफी (Nicole Keefe) न्यूकासल की रहने वाली फोटोग्राफर हैं. इस उम्र तक वो 18 अलग-अलग किराये के मकानों में रह चुकी हैं. पर फिर उन्हें लगा कि अब ठहरने का वक्त आ गया है. इस वजह से सितंबर 2023 में उन्होंने एक बड़ा फैसला किया. एक कार एक्सिडेंट के बाद उनकी गाड़ी को राइट ऑफ कर दिया गया, यानी वो चलाने लायक नहीं बची थी. इसके बाद उन्होंने 9.6 लाख रुपये में एक कन्वर्टेबल फोर्ड ट्रांजिट वैन खरीद ली और फिर एक ऐसे सफर पर निकल गईं कि उन्हें अब घर की जरूरत ही नहीं महसूस होती.

Related Content

शख्स ने ऑनलाइन खरीदी कार, घर पर हुई डिलीवरी, डिग्गी खोलते ही घूम गया दिमाग, आंख में आए आंसू!

PM Modi not to attend WWII Victory Day celebrations in Moscow: Kremlin

man reach passport office in shorts security guard not allowed inside debate started on social media – शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा लड़का, सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!

Leave a Comment