तलाक देकर अकेले रही रही थीं सिंगल मदर सहेलियां, फिर निकाला अनूठा समाधन

Last Updated:

दुनिया में सिंगल मदर सहेलियों ने एक अनूठा ट्रेंड शुरू किया है. वे अब एक साथ रह रही हैं और एक दूसरे के बच्चों को पालने में मदद कर रहे हैं. इस तरह के कई जोड़ों ने बताया कि वे इस नई व्यवस्था से कितना अच्छा महसूस क…और पढ़ें

बच्चा पैदा होते ही पतियों से लिया तलाक, अब एक कमरे में साथ रहने लगी सहेलियां!

अकेली मांओं का केवल परवरिश के लिए ही साथ रहने का प्रयोग खूब अपनाया जा रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

हाइलाइट्स

  • सिंगल मदर सहेलियां साथ रहकर बच्चों को पाल रही हैं.
  • शैनन और चेयेन का वीडियो टिकटॉक पर 76 लाख बार देखा गया.
  • सिंगल मदर्स को पूर्व पतियों से कोई गुजारा भत्ता नहीं चाहिए.

बच्चा पैदा होते ही पतियों से लिया तलाक, अब एक कमरे में साथ रहने लगी सहेलियां, बताई ये वजह!

कई बार रिलेशन्स केवल औपचारिकता ही रह जाते हैं. पश्चिमी देशों में रिश्तो के ढोने का चलन नहीं हैं. यही कारण है कि पत्नी पत्नी वहां जल्दी अलग हो जाते हैं और जीवन में आगे देखने की कोशिश करते हैं.  पर कई बार अलग होना सिंगल मदर्स के लिए तकलीफदायक हो जाता है. ऐसे कई मामले हैं जिनमें दो सहेलियां इसका दिलचस्प हल निकाल कर एक चलन बना चुकी हैं. अपने अपने पूर्व पतियों से अलग हैं, लेकिन बच्चों को पालने के लिए एक दूसरे की मदद कर एक ही छत के नीचे रह रही हैं. खास बात ये है कि ये सहेलियां  इस नई व्यवस्था से काफी खुश भी हैं.

अकेली मां की मुश्किलें
अमेरिका के नेवादा में रहने वाली शैनन और चेयेन गहरी दोस्त हैं और दोनों ही तलाक के बाद  अकेले बच्चों को पाल रही थीं. अकेले बच्चे पालना आसान नहीं. इसलिए उन्होंने एक साथ ही मिल कर अपने बच्चों को पालने का फैसला किया. इस कदम से उनका जीवन आसान हो गया है. दोनों की कहानी की वीडियो सोशल मीडिया के टिकटॉक मंच पर 76 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. उनके इस कदम को सभी ने पसंद नहीं किया, फिर भी इस अनूठे समाधान में दो सहेलियां ना केवल एक दूसरे के कामों और जिम्मेदारियों को बांट रही हैं, बल्कि दूसरे बच्चों को  भी दूसरे पेरेंट की तरह प्यार भी दे रही हैं.

और भी मिसाल हैं
शैनन और चेयेन केवल एक मिसाल हैं. यह न्यूजीलैंड की लॉरेन रॉबिन्सन और समान्था बेस्ट एक दूसरे के साथ रहने के बाद से ज्यादा खुश हैं. बीते चार से वे अपने एक्स से अलग हो कर साथ रह रही हैं. दोनों में से एक दूसरे की गैरमौजूदगी में पहले की कमी पूरी करती है. यहां तक कि वे अपना खर्चों का प्रबंधन भी मिल कर करती हैं.

Single Mothers, सिंगल मदर्स, Single Parenting, अकेली मां, Co-parenting, सह-माता-पिता, Divorce, तलाक,

क्रिस्टीन और टेसा ने ऐसा प्रयोग कर देखा और आज वे मिल कर रहते हुए बहुत खुश हैं. (तस्वीर: Instagram)

करके देखा और अब खुश हैं
क्रिस्टीन बैटीकेफर और टेसा गिल्डर दोनों ही इस बात से सहमत हैं. क्रिस्टीन बताती हैं कि कैसे तलाक होने के बाद उनके लिए जीवन बहुत ही मुश्किल हो गया था. उन्होंने पहले किसी और सिंगल मां के साथ रहने के बारे में सोचा भी नहीं था. लेकिन टेसा के साथ वे उन्होंने सोचा और ऐसा करके देखा और नतीजा उम्मीद से बेहतर निकला.

यह भी पढ़ें: गोल्फ के मैदान पर दिखा दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, लंबाई से लोगों और एक्सपर्ट्स सभी हुए हैरान!

इतना ही नहीं इन सिंगल मदर्स को अपने पूर्व पती से किसी तरह का सपोर्ट या फिर एलिमोनी यानी गुजारा भत्ता भी नहीं चाहिए. शैनन और चेनेय दोनों ही ऐसा ही करती हैं. हालाकि दोनों मानती हें कि अकेली मां होना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है, दोनों ने गुजारा भत्ता ना लेना का फैसला लिया था.

homeajab-gajab

बच्चा पैदा होते ही पतियों से लिया तलाक, अब एक कमरे में साथ रहने लगी सहेलियां!

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment