Last Updated:
देश का सबसे भुतहा गांव माना जाने वाले ब्रिटेन के केंट का प्लकले का सच एक साइंटिस्ट ने उजागर किया है. डॉ सिमोन मोरटन ने यहां की भूतों की कहानियों की जांच की और पाया कि केवल चार कहानियां असली घटनाओं पर आधारित है…और पढ़ें

प्लकले के भूतों के किस्से 1950 से आसपास फैले हुए हैं जिससे यह लंबे समय तक भुतहा गांव माना जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
हाइलाइट्स
- ब्रिटेन के केंट का प्लकले गांव भूतहा माना जाता है
- डॉ सिमोन मोरटन ने गांव की भूतों की कहानियों की जांच की
- केवल चार भूतहा कहानियां असली घटनाओं पर आधारित हैं
दशकों से कोई गांव भुतहा बताया जाता है तो वहां पड़ताल करने की किसकी हिम्मत होगी? क्या ऐसी जगहों पर कोई वैज्ञानिक वहां के भूतों की कहानियों का पड़ताल कर असली सच लोगों को सामने ला सकता है? ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के सबसे भूतहा गांव के साथ हुआ है. यहां आकर एक वैज्ञानिक ने यहां के भूतों और उनकी कहानियों के सच की छानबीन की और एक चौंकाने वाली सच्चाई का खुलासा किया.
कहां है ये गांव?
बीते 70 साल से भी ज्यादा समय से इंग्लैंड के केंट का प्लकले वहां के “सबसे डरावने गांव” के रूप में मशहूर है. यह शोहरत इस गांव को यूं ही नहीं मिली है. यहां दर्जन से भी अधिक भूत मिलते हैं. इनमें एक लटकता हुए स्कूलमास्टर और एक चिल्लाता हुआ आदमी भी है. पर हाल ही में एक बहादुर वैज्ञानिक ने इस रहस्यमी सच को उजागर किया है.
निजी दिलचस्पी भी
इंग्लैंड यूडब्ल्यू ब्रिस्टल में क्रिएटिव इकोनॉमी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सिमोन मोरटन ने यह बीड़ा उठाया है. डॉ मोरटन के पूर्वज इसी गांव के थे, इसलिए उनकी इस शोध में निजी रुचि भी थी. एक प्रोफेशनल होने के नाते वे तमाम कहानियों की जड़ तक जाना चाहते थे. उन्होंने अखबारों, यहां पैदा हुए लोगों, शादी और मौत के रिकॉर्ड के जरिए गांव की किस्से कहानियों के सच की पड़ताल की.

इस गांव की कहानियों में से केवल चार का ही असलियत से कुछ वास्ता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
10 से 17 भूतों की कहानियां
गांव को भुतहा शीर्षक 1950 के दशक में मिला था और इसके 10 से 17 भूतों का घर होने की अफवाह फैली थी जो अब तक कायम है. इतना ही नहीं 1989 में इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. प्लकले का 14वीं सदी में बना चर्च 1990 में चर्चा में आया जिसका एक मशहूर टीवी सीरियल में जिक्र है जो यहां एचई बेट्स के उपन्यास “डार्लिंग बड्स ऑफ मे” सीरीज पर आधारित था. तमाम छानबीन से डॉ मोरटन ने कुछ बहुत ही दिलचस्प खुलासे किए हैं.
केवल चार किस्से ही असली
डॉ मोरटन ने का दावा है कि प्लकले की कम से कम दस कहानियां एक ही स्थानीय शख्स से जुड़ी हुई हैं. वहीं कम से कम चार भुतहा कहानियां का संबंध असल घटनाओं से है. अगस्त 1911 को जला कर मारी गई सारा शार्प को आज तक वाटर क्रेस वुमन की तरह याद किया जाता है.
यह भी पढ़ें: गोल्फ के मैदान पर दिखा दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, लंबाई से लोगों और एक्सपर्ट्स सभी हुए हैरान!
मैरी एन बेनेट ने 1862 में आत्महत्या की थी जिसे लेटी ऑप द रोज कोर्ट के नाम से जाना जाता है. 1899 में एक खदान में हुई दुर्घटना में मारे रिचर्ड ब्रिजलैंड को क्ले पिट के चीखने वाले आदमी की तरह याद किया जाता है. जबकि 1919 में आत्महत्या करने वाले हेनरी एजर को हैंगिंग स्कूलमास्टर कहा जाता है. इनकी कहानियों में कुछ किस्से जुड़े, कुछ कहानियां और भी जुड़ी जिससे गांव मशहूर होता चला गया.
Leave a Comment