Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 20 साल की रूबी ड्य्रू ऑनलाइन वीडियो शेयर कर करोड़ों रुपए कमा रही हैं. लोग उनके निजी वीडियो देखने के बाद अजीब डिमांड करते हैं. कोई उन्हें मोजे में डांस करने को कहता है, तो कोई ताना मारने…और पढ़ें

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. इन्हें समाज के लोगों की परवाह नहीं होती. रील के जमाने में तो कई भारतीय लड़कियां भी अजीब हरकतों से पॉपुलर हो रही हैं. कोई लड़की इंडिया गेट पर तौलिया में नाचते हुए दिख जाती है, तो कोई लोगों को गंदी गालियां बकती है. लेकिन आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 20 साल की उम्र में करोड़पति बन गई. इस उम्र में जहां ज्यादातर लोग अपने करियर पर फोकस करते हैं, तो ये लड़की बड़ों के लिए अपना निजी वीडियो बनाती है. इस लड़की का नाम रूबी ड्य्रू (Ruby Drew) है. हाल ही में इस लड़की ने इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि कोई मुझसे मोजे में डांस करने को कहता है, तो कोई ताना मारने को. इतना ही नहीं, रूबी का कहना है कि जब वो अपना निजी वीडियो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस पर शेयर करती हैं, तो उनके फैंस कई बार अजीब डिमांड्स भी करते हैं.
रूबी ड्य्रू ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान उनका ब्रेकअप हो गया. बॉयफ्रेंड से अलग होने की वजह से उनके पास पैसों की कमी हो गई. ऐसे में उन्होंने ओनलीफैंस (Onlyfans) पर अपना पर्सनल वीडियो बनाना शुरू किया, जिसके बाद पैसों की झमाझम कमाई होने लगी. रूबी ने कहा कि शुरू में ये एक छोटा-सा कदम था, लेकिन जल्द ही पता चला कि लोग उनके खास, कस्टम वीडियो के लिए मोटी रकम देने को तैयार हैं. इसकी शुरुआत हुई उनके पुराने बॉयफ्रेंड से. रूबी ने बताया कि हाई स्कूल के दौर में उनका एक बॉयफ्रेंड हुआ करता था, जिससे वो बहुत प्यार करती थीं. सालों बाद उसने एडल्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रूबी को देखा. ऐसे में उसने रूबी को मैसेज कर कुछ खास वीडियोज की डिमांड की. वो चाहता था कि रूबी हॉट वीडियो बनाएं और उसका नाम पुकारें. पहले रूबी को लगा कि वो मजाक कर रहा है, लेकिन उसने बदले में पैसे भेजने शुरू कर दिए.
रूबी ने बताया कि वो हफ्ते में 1200 पाउंड (करीब 1.2 लाख रुपये) खर्च कर रहा था. इससे रूबी को समझ आया कि कस्टम वीडियो में बड़ा पैसा है. रूबी को सबसे ज़्यादा डिमांड उनके जान-पहचान वालों से मिलती है. नाम पुकारने वाली वीडियो सबसे आम हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे अजीब रिक्वेस्ट करते हैं, जो हैरान कर देते हैं. एक शख्स ने रूबी से कहा कि वो सिर्फ मोजे पहनकर डांस करें और फिर गीले, गंदे मोजे धीरे-धीरे उतारें. रूबी ने बताया कि ये शख्स लॉकडाउन में उनका बड़ा सपोर्टर था और बार-बार यही वीडियो मांगता था. फैन द्वारा किए गए एक और रिक्वेस्ट में रूबी को सख्ती से बात करनी थी और ताने मारने थे. रूबी कहती हैं कि उन्हें किसी से बुरा बोलना पसंद नहीं, लेकिन अगर कोई अच्छे पैसे दे रहा है, तो वो मना नहीं करतीं. इन अजीब रिक्वेस्ट्स को पूरा करने की वजह से रूबी ने एक साल में 8 लाख पाउंड (करीब 8 करोड़ रुपये) कमा लिए.
लेकिन वो मानती हैं कि ये काम हमेशा आसान नहीं होता. कई बार उन्हें ऐसे रिक्वेस्ट मिलते हैं, जिसे करना अजीब लगता है. फिर भी, रूबी अपने काम को पूरी मेहनत से करती हैं और अपने फैंस को हैरान करती रहती हैं. उनके वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और लोग उनके अनोखे अंदाज़ की तारीफ करते हैं. बता दें कि लॉकडाउन में जब ज़्यादातर लोग मुश्किलों में थे, रूबी ने इस नए रास्ते को चुना. अब उनके पुराने बॉयफ्रेंड से लेकर अनजान फैंस तक, हर कोई उनके कंटेंट का दीवाना है. रूबी के लिए हर रिक्वेस्ट एक नया अनुभव है, फिर चाहे वो मोजे उतारने का डांस हो या किसी का नाम पुकारना. उनके इस काम ने उन्हें कम उम्र में वो मुकाम दिलाया, जिसे हासिल करना आसान नहीं. उनकी कहानी सुनकर लोग हैरान हैं कि इतनी कम उम्र में उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया.
Leave a Comment