boy found father marksheet failed in all subject post it on twitter viral video – बेटे के हाथ लग गई पिता की मार्कशीट, अंक देखकर उड़े होश, बोला- ‘हमें तो कहते हैं पास हो जाओ और खुद…’

Last Updated:

ट्विटर अकाउंट @desi_bhayo88 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़का अपने पिता जी की मार्कशीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है.

बेटे के हाथ लग गई पिता की मार्कशीट, अंक देखकर उड़े होश!

लड़के के हाथ लगी पिता जी की मार्कशीट. (फोटो: Twitter/@desi_bhayo88)

बच्चे हमेशा इस बात से डरते हैं कि उनके पिता जी उनकी मार्कशीट के कम अंक न देख ले. पर सोचिए अगर बच्चों के हाथ पिता जी की मार्कशीट लग जाए और वो देख लें कि उनके कितने कम अंक आए थे तो पिता जी भी परेशान हो जाएंगे. हाल ही में एक लड़के के हाथ मार्कशीट लग गई, अपने पिता जी की. बस फिर क्या था, उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में लड़का कहता है, “हमें तो पिता जी कहते हैं पास हो जाओ और खुद सभी विषयों में फेल थे!” इसके बाद लड़के को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने लगी.

ट्विटर अकाउंट @desi_bhayo88 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़का अपने पिता जी की मार्कशीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है. ये किस बोर्ड की मार्कशीट है, ये तो नहीं समझ आ रहा है, मगर साल लिखा है 1990. विषयों की बात करें तो लड़के के पिता हर विषय में फेल हुए थे. मार्कशीट में ये साफ नजर आ रहा है.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment