boy lives in Bengaluru alone for 6 months share monthly expenditure – बेंगलुरु में अकेले रहता है लड़का, सोशल मीडिया पर बताया अपने महीने का खर्च, जानकर उड़े लोगों के होश!

Last Updated:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/personalfinanceindia. हाल ही में आदर्श नाम के एक 22 वर्षीय लड़के ने इस ग्रुप पर अपने मासिक खर्चों के बारे में बताया. आदर्श ने बताया कि वो पिछले 6 महीनों से बेंगलु…और पढ़ें

बेंगलुरु में अकेले रहता है लड़का, सोशल मीडिया पर बताया अपने महीने का खर्च!

लड़के ने बताया कि महीने में उसे कितना रुपये खर्च करना पड़ता है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

भारत के महानगरों में खर्चे इतने ज्यादा हो गए हैं कि लोग उनसे बचने के लिए छोटे शहरों में रहना पसंद कर रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा, जैसे तमाम शहरों में रहने, खाने और अन्य जरूरत की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. हाल ही में एक लड़के ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो बेंगलुरु में अकेले रहता है. उसने जब अपने महीने के खर्च का खुलासा किया तो लोगों के होश उड़ गए क्योंकि वो काफी कम रुपयों में आराम की जिंदगी बिता ले रहा है. इस वजह से बहुत से लोग उसकी तारीफ भी करने लगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/personalfinanceindia. हाल ही में आदर्श नाम के एक 22 वर्षीय लड़के ने इस ग्रुप पर अपने मासिक खर्चों के बारे में बताया. आदर्श ने बताया कि वो पिछले 6 महीनों से बेंगलुरु में अकेले रह रहा है. इस वजह से उसने सोचा कि वो लोगों को बताए कि वो महीने में कितने रुपये खर्च करता है, जिससे लोगों को पता चले कि बेंगलुरु में रहने के लिए कितने रुपयों की आवश्यकता हो सकती है.

6 months of living alone in India — here’s what my monthly expenses look like
byu/adarshhehe inpersonalfinanceindia

Related Content

In Pics: Pittsburgh residents share chilling experience after severe storms batter area; ‘It was wild’

विदाई में छाती पीट-पीट रोने लगी दुल्हन, लेकिन नहीं रुकी डोली, लोग बोले-‘दीदी जान गई बर्तन मांजना पड़ेगा’

Caste enumeration to be part of next Census: Union Minister Ashwini Vaishnaw

Leave a Comment