man eat 3500 rupees crab omelette in Bangkok made by 81 year old woman tells taste bizarre dishes around the world video – बैंकॉक घूमने गया इंडियन लड़का, रेस्टोरेंट में ऑर्डर किया ऑमलेट, अंदर भरा था केकड़ा, कीमत जान उड़े होश!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @dct_eats पर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें इंडियन लड़का बैंकॉक घूमने गया है. वहां पर उसे रान जे फाय नाम का एक रेस्टोरेंट …और पढ़ें

बैंकॉक घूमने गया इंडियन लड़का, रेस्टोरेंट में ऑर्डर किया क्रैब ऑमलेट

शख्स ने खाया क्रैब ऑमलेट. (फोटो: Instagram/@dct_eats)

दुनिया में जितने देश हैं, वहां उतने प्रकार की अलग-अलग डिशेज खाई जाती हैं. कुछ इतनी अजीब होती हैं कि उसके बारे में देख-सुनकर लोगों को हैरानी होती है. हाल ही में एक इंडियन लड़का थाइलैंड के बैंकॉक शहर घूमने गया, जहां उसने एक रेस्टोरेंट में ऐसा ऑमलेट खाया जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो गए. इस ऑमलेट का दाम आसमान छू रहा था और उसके अंदर केकड़े का मीट भरा हुआ था.

इंस्टाग्राम अकाउंट @dct_eats पर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें इंडियन लड़का बैंकॉक घूमने गया है. वहां पर उसे रान जे फाय नाम का एक रेस्टोरेंट दिखा जहां पर शख्स ने एक ऑमलेट खाया. ऑमलेट 3500 रुपये का था और उसकी खासियत ये थी कि उसके अंदर केकड़े का मीट भरा हुआ था.

Related Content

शख्स ने ऑनलाइन खरीदी कार, घर पर हुई डिलीवरी, डिग्गी खोलते ही घूम गया दिमाग, आंख में आए आंसू!

PM Modi not to attend WWII Victory Day celebrations in Moscow: Kremlin

man reach passport office in shorts security guard not allowed inside debate started on social media – शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा लड़का, सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!

Leave a Comment