Last Updated:
मशहूर सुपरमॉडल क्लॉडिया शिफर ने खुलासा किया कि उनकी हवेली में भूत रहते हैं. साथ उनका यह भी दावा है कि ये भूत उनके और उनके परिवार के लिए दोस्त की तरह हैं जो उन्हें तंग नहीं करते. परिवार के सदस्यों को भी भूतों क…और पढ़ें

16 वीं सदी में बनी इस हवेली में आज भी भूत रहते हैं. (तस्वीर: Wikimedia Commons)
हाइलाइट्स
- क्लॉडिया शिफर की हवेली में भूत रहते हैं.
- भूत परिवार के लिए दोस्त की तरह हैं.
- हवेली में 14 बेडरूम और 530 एकड़ जमीन है.
क्या कोई भूतों के साथ रह सकता है? क्या दुनिया में ऐसे लोग हैं, जिनके घर में भूत रहते हैं और फिर भी वे उसी घर में रहते है? जी हां दुनिया में ऐसे कई लोग हैं. कुछ को भूतों के बीच रहने का शौक होता है, तो कुछ जानना चाहते हैं कि आखिर भूत करते क्या हैं? मशहूर सुपरमॉडल क्लॉडिया शिफर ने खुलासा किया है कि उनकी आलीशान हवेली में भूत रहते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उनका कहना है कि वे उन्हें तंग नहीं करते, बल्कि उनके दोस्त की तरह रहते हैं.
पूरे परिवार को हुए हैं अनुभव
54 साल की शिफर का कहना है कि उन्हें अकेले को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को ही हवेली में भूतों के अनुभव हुए हैं. उन्हें कई तरह की आवाज़ें सुनाई देती हैं. यहां तक कि उन्होंने कुछ एक्स्पर्ट को बुला कर यह भी पता करवाया है कि कहीं यहां आत्मा तो नहीं रहतीं? उन्हें एक्सपर्ट ने बताया कि घर में भूत तो हैं, पर ये खतनाक नहीं हैं.
पादरी रहा करते थे यहां
14 बेडरूम वाली ये हवेली 530 एकड़ में फैली है. वैसै इस हवेली का इतिहास यही है कि इसे 1574 में बनवाया गया था और कभी वहां कैथोलिक पादरी रह करते थे. पर 23 साल पहले क्लॉडिया और उनके पति मैथ्यू वॉन ने शादी से पहले यह घर खरीद लिया था. उस समय यह हवेली तो उन्हें बहुत पंसद आई थी, लेकिन उन्हें जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि यहां भूत भी हो सकते हैं.
यादें जुड़ी हैं हवेली से
क्लॉडिया बताती हैं कि उनके बच्चे इसी हवेली में पले बढ़े हैं और उनके साथ इस हवेली की बहुत सी यादें जुड़ी हैं. परिवार में बच्चों के साथ, चार कुत्ते, दो बिल्लीयां, मुर्गियां और कुछ दोस्त भूत रहते हैं. सभी को अलग-अलग तरह के अनुभव हुए हैं, लेकिन यही भूत अक्सर महमानों को भी कुछ अनुभव दे देते हैं.
यह भी पढ़ें: गोल्फ के मैदान पर दिखा दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, लंबाई से लोगों और एक्सपर्ट्स सभी हुए हैरान!
खास बात ये है कि बीते 23 साल से किसी के भी साथ डरावना या हादसे वाला अनुभव नहीं हुआ. क्लॉडिया के परिवार में सभी को लगता है कि भूत उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, बल्कि दोस्त की तरह हैं. बस कई बार किसी ना किसी तरह की आवाज़ें और कभी कभी म्यूजिक भी सुनाई देता है. इसके बावजूद घर में किसी के भी कहीं भी आने जाने पर किसी तरह की पाबंदी या सख्ती नहीं है सभी लोग आराम से घर में घूमते फिरते हैं.
Leave a Comment