Last Updated:
सोशल मीडिया पर कश्मीर में रहने वाली एक महिला ने बताया कि वहां रहने वाले लोग किसे अपना मानते हैं? महिला ने राज खोलते हुए लोगों को बताया कि आखिर कश्मीर के मुस्लमान किसे अपना मानते हैं-भारत को या पाकिस्तान को?

भारत में रहकर पाकिस्तान के सगे हैं ये मुस्लिम (इमेज- फाइल फोटो)
एक समय था जब भारत और पाकिस्तान एक ही देश थे. बटवारे के बाद देश के दो हिस्से हो गए. मुस्लिमों ने पाकिस्तान को अपना घर बना लिया और हिंदुओं ने भारत को. बटवारे के समय हुए कत्लेआम ने दोनों मुल्कों के बीच जो कड़वाहट घोली थी, वो आज भी उसी तरह से मौजूद है. पहलगाम में घूम रहे टूरिस्ट्स के ऊपर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जिस तरह से हमला किया, उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारतियों के मन में और भी ज्यादा आक्रोश भर गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाई किये जाने की मांग पूरे भारत में उठ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर के लोगों की राय भी शेयर की गई. कश्मीर में रह रही एक महिला से जब पूछा गया कि वो किसे अपना मानती है, भारत को या पाकिस्तान को, तो महिला ने साफ़ शब्दों में कहा कि कश्मीर में रहने वाला हर मुस्लिम पाकिस्तान को अपना मानता है. पाकिस्तान उनके दिल में बसता है. सबसे हैरानी की बात ये है कि महिला अपने पूरे परिवार के साथ भारत में रहती है लेकिन पाकिस्तान को अपना मानती है. ये सुनने के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया.
वो ही है हमारे असली भाई
महिला से एक शख्स ने पूछा कि वो किसे अपना मानती है- भारत को या पाकिस्तान को? इस सवाल के जवाब में महिला ने कहा कि पाकिस्तान उसके दिल में बसता है. कश्मीर में रहने वाले ज्यादातर मुस्लिमों के दिल में पाकिस्तान ही है. जब महिला से पूछा गया कि वो तो भारत में रहती है तो महिला ने कहा कि हिंदू मुस्लिम भाई-भाई तो हैं लेकिन पाकिस्तान के मुस्लिम ही उनके असली भाई हैं. वो सिर्फ पाकिस्तान को दिल से अपना मानती है.
Leave a Comment