मच्छरों की फौज़ ने फ्लाइट में मचाया आतंक, डेढ़ घंटे तक यात्री होते रहे परेशान, क्रू भी रहा बेबस!

Last Updated:

लखनऊ से दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों को 90 मिनट तक परेशान किया. दलील ये दी गई की दरवाज़ा खुले रह गए थे इसलिए मच्छर आ गए. क्रू ने भी मदद नहीं की और यात्रियों को केवल लेमनग्रास पैच दिया. सफर…और पढ़ें

मच्छरों की फौज़ ने फ्लाइट में मचाया आतंक, डेढ़ घंटे तक यात्री होते रहे परेशान

सफर में यात्रियों को मच्छर काटते रहे और यात्री उन्होंने भगाने की कोशिश करते रहे. (तस्वीर: X.com)

हाइलाइट्स

  • लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट में मच्छरों ने 90 मिनट तक यात्रियों को परेशान किया
  • क्रू ने यात्रियों को केवल लेमनग्रास पैच दिया, मदद नहीं की
  • एयरलाइंस ने समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया

आपको कभी ना कभी मच्छरों ने जरूर परेशान किया होगा. कई बार हम ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां मच्छरों की फौज ही एक साथ हमला कर देती हैं. ऐसा शाम के समय  किसी नदी तालाब के पास जरूर होता है. अगर किसी घर के पास पानी जमा हो तो भी ऐसा अनुभव होता है.  कभी कभी किसी बस या कार के अंदर भी मच्छर एक साथ आंतक मचाते पाए जाते हैं. पर लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ी फ्लाइट में तो हद ही हो गई. वहां मच्छरों ने ऐसा आतंक मचाया कि डेढ़ घंटे तक यात्री खासे परेशान होते रहे.

मच्छरों ने पूरे सफर में
सोमवार को लखनऊ में इंडिगो की प्लाइट में जब यात्री चढ़े तो किसी को उम्मीद नहीं होगी की उनके सफर का मजा मच्छर किरकिरा कर देंगे. प्लाइट में चार पांच नहीं बल्कि मच्छरों की फौज ऐसी घुसी कि यात्रियों को काट काट कर उन्होंने परेशान कर डाला.  पूरे 90 मिनट तक यात्री मच्छरों को मारते हुए दिखाई दिए.

क्रू से भी नहीं मिली ज्यादा मदद
इस मामले में केबिन क्रू भी यात्रियों की ज्यादा मदद नहीं कर सका. वहीं यात्री भी एयरलाइंस और फ्लाइट में मौजूद स्टाफ से खासे नाराज नजर आए. यात्री मनीषा पांडे ने एक्स पर अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि कैसे उन्हें और दूसरे यात्रियों को इस फ्लाइट में परेशानी का सामना करना पड़ा.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment