Last Updated:
वीडियो में एक लड़की मेट्रो में बड़ा बोरा लेकर चढ़ी. लेकिन जब उसे बैठने को जगह नहीं मिली तो उसने बोरे में टब निकाल कर उसी में बैठ गई. वीडियो को 6 करोड़ से अधिक व्यूज मिले. इससे सुमन को भी हैरानी हुई.

लड़की ने बोरे में टब निकाल कर सभी को हैरान ही कर डाला. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- लड़की ने मेट्रो में टब में बैठकर सबको हंसाया
- वीडियो को 6 करोड़ से अधिक व्यूज मिले
- सुमन कुमारी के प्रैंक वीडियो ने सबको चौंकाया
सोशल मीडिया में लोग फनी वीडियो शेयर करते हैं. पर उनमें से बहुत से वीडियो मेट्रो में बने होते हैं. यह समझना मुश्किल है कि क्या मेट्रो ट्रेन के अंदर बने वीडियो ज्यादा जल्दी वायरल होते हैं या फिर ज्यादा फनी लगते हैं? एक वायरल वीडियो में एक लड़की मेट्रो में चढ़ने के बाद ऐसा काम करती है कि लोगों की हंसी तो छूट ही जाती है., वीडियो भी लोगों को खूब पंसद आ रहा है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि खुद वीडियो शेयर करने वाली को भी यकीन नहीं हो रहा कि वह इतना वायरल हो चुका है.
बड़ा सा बोरा लेकर चढ़ी लड़की
वीडियो में हम एक लड़की को बड़ा सा सफेद बोरा सा लाकर मेट्रो के हिस्से में आते देखते हैं. जब वह देखती है कि आसपास सभी लोग बैठे हुए हैं. बैठने की जगह नहीं है. तब पहले तो वह कुछ उदास सी हो जाती है. फिर वहीं सीट के आगे जगह बनाते हुए. पहले बोरे में से एक बड़ा सा नीला टब निकालती है.
ये आखिर क्या रही है?
अन्य यात्रियों को समझ में नहीं आता है कि ये लड़की कर क्या रही है? बैकग्राउंड में बज रहे गाने में भी अक्षय कुमार का यही डायलॉग सुनाई देता है. लड़की अचानक सभी को चौंकाते हुए टब के अंदर जाकर बैठ जाती है. इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स पास खड़े लोगों पर कैमरा फोकस कर देता है. लोग भी लड़की को देख हंसने मुस्कुराने लगते हैं. यह छोटा सा वीडियो लोगों को खूब पसंद आया है.
Leave a Comment