Last Updated:
9 मधुमक्खियों वाली पहेली में एक मधुमक्खी बाकी से अलग है. हाई आई क्यू वाले लोग इसे 15 सेकेंड में हल कर सकते हैं. यह पहेली देखने में आसान लगे लेकिन यह उतना आसान है नहीं. यह पहेली दिमाग की अच्छी कसरत है.

यह पहेली जितनी आसान लगती है, उतनी है नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हाइलाइट्स
- 9 मधुमक्खियों में से एक बाकी से अलग है
- हाई आई क्यू वाले लोग 15 सेकेंड में हल कर सकते हैं
- अंतर मधुमक्खियों के एंटीना में है
कई पहेलियां बहुत ही कठिन होती हैं. इनके जवाब ढूंढने में बहुत मुश्किल होती है. वहीं कई पहेलियां कुछ हट कर सोचने पर ही सही जवाब तक पहुंचा देती हैं. पर कुछ पहेलियां ऐसी होती हैं, जो होती बहुत ही सरल हैं, लेकिन उन्हें हल करने में अच्छे अच्छे को पसीना आ जाता है. इस बार हम आपके लिए ऐसी ही एक पहेली लाए हैं जिसमें आपकी तेज़ नज़रों का इम्तिहान है. देखना ये है कि 9 मधुमक्खियों वाली पहेली में क्या की चीज़ों को सही तरह से देख कर छोटी छोटी बातें पहचान सकते हैं या नहीं!
9 मधुमक्खियां
इस पहेली में आपको तस्वीर में 9 मधुमक्खियां देखने को मिलेंगी. आपको इतना भर करना है कि आपको तलाश कर बताना है कि इनमें से एक ऐसी कौन सी मधुमक्खी जो बाकी 8 मधुमक्खियों से अलग है. एक बार तो देखने में आपको यही लगेगा कि सारी मधुमक्खियां एक जैसी ही हैं. लेकिन पहेली में पूछा गया है तो एक मक्खी तो अलग होगी ही.
बच्चों के लिए नहीं है पहेली
आमतौर पर इस तरह की पहेलियां बच्चों के लिए होती हैं. इस तरह के पहेलियों में अंतर ढूंढने जैसा ही काम होता है. बच्चों की पहेलियों में रंग और बड़े आकार का अंदर ज्यादा देखने को मिलता है. लेकिन अब तक आपको समझ में आ गया होगा कि यह बच्चों की पहेली नहीं हैं.

आपको केवल एक ऐसी मधुमक्खी खोजनी है जो दूसरों से अलग है. (तस्वीर: SlotsCalender)
केवल 15 सेकेंड में
इस पहेली को स्लॉटकैलेंडर ने पूछा है. लेकिन पहेली बनाने वालों का दावा है कि हाई आई क्यू वाले लोग हल केवल 15 सेकेंड में खोज लेंगे. आप भी कोशिश कीजिए. वैसे तो आप एकएक चीज़ गौर कर समय लगाकर सही जवाब तक खुद ही पहुंच सकते हैं, फिर भी अगर आप इस पहेली का हल नहीं पता लगा सकें. तो कोई बात नहीं हम आपकी मदद कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: गोल्फ के मैदान पर दिखा दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, लंबाई से लोगों और एक्सपर्ट्स सभी हुए हैरान!
कहां दिखेगा अंतर
आमतौर पर लोग ऐसी पहेली में दो चीजों को ज्यादा देखते हैं. एक है पंख और दूसरा है मधुमक्खी का बाकी शरीर. लेकिन यहां आपको कोई अंतर नहीं दिखेगा है. दरअसल आपको अंतर उनके एंटीना में दिखेगा. यह अंतर आसानी से दिखने वाला नही है. नीचे तस्वीर में गौर करने पर आपको ये पता चलेगा कि अंतर किस तरह का और कितना है.

पहेली का हल आपको चौंका सकता है. (तस्वीर: SlotsCalender)
जी हां, जिन लोगों को तस्वीर देखने की जरूरत पड़ी उन्हें पता लग गया होगा कि पहेली कितनी कठिन थी. कई लोग शिकायत करते हैं कि यह कोई पहेली नहीं बल्कि टॉर्चर है. लेकिन एक्सपर्ट्स इस तरह की पहेली को दिमाग की एक अच्छी कसरत मानते हैं.
Leave a Comment