Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @jiyanshi_dalal2020 एक छोटी बच्ची का अकाउंट है जिसे उसके पैरेंट्स मैनेज करते हैं. हाल ही में बच्ची का एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची अपने छोटे भाई से मिलने अस्पताल पहु…और पढ़ें

बच्ची ने जब पहली बार अपने भाई को देखा तो खुश हो गई. (फोटो: Instagram/@jiyanshi_dalal2020)
भाई बहन का रिश्ता इस दुनिया में सबसे खास होता है. अगर बहन बड़ी हो, तब तो प्यार दुगना हो जाता है. भाई बहन के बीच ये खूबसूरत प्यार का रिश्ता एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने नवजात भाई को देखने अस्पताल जाती है. वहां वो अपनी दादी या नानी की गोद में भाई को देखती है और फिर उसपर प्यार बर्साने लगती है. इस खूबसूरत वीडियो को देखकर आपका दिल भर आएगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @jiyanshi_dalal2020 एक छोटी बच्ची का अकाउंट है जिसे उसके पैरेंट्स मैनेज करते हैं. हाल ही में बच्ची का एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची अपने छोटे भाई से मिलने अस्पताल पहुंचती है. बच्चा नवजात है और उसे उसकी दादी या नानी ने गोद में लिया है. बच्ची अपने पिता के साथ अस्पताल पहुंची है.
Leave a Comment