Last Updated:
ट्विटर यूजर @arya_raushni ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लड़के मिलकर पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर रोड पर चिपकाते नजर आ रहे हैं.

लोगों ने पाकिस्तानी झंडा रोड पर चिपकाया. (फोटो: Twitter/@arya_raushni)
पहलगाम हमले के बाद हर भारतीय में आक्रोश है और लोग पाकिस्तानियों से बदला लेने का मन बना चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और उन्हें उनकी औकात दिखाई जाए. बहुत से लोग तो इतने गुस्से में हैं कि वो पड़ोसी मुल्क को खुद ही औकात दिखाने में लगे हैं. हाल ही में कुछ लड़कों ने भी ऐसा ही काम किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के भारत के किसी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर रोड पर चिपका रहे हैं.
ट्विटर यूजर @arya_raushni ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लड़के मिलकर पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर रोड पर चिपकाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया- “फौज अपना काम करेगी, हम अपना काम करेंगे.”
फौज अपना काम करेगी,
हम अपना काम करेंगे।#PahalgamTerroristAttack #Pahalgam #PKMKB #PKMKBForever #TerrorHasOnlyOneReligion pic.twitter.com/PTws1ssvdM— Rana Hu Main (@arya_raushni) April 24, 2025
Leave a Comment