Indian boys stick Pakistani flag stickers on road people walk on them viral video pahalgam terrorist attack – VIDEO: लड़कों ने यूं लिया पाकिस्तान से बदला, रोड पर चिपकाया झंडे का स्टीकर, पड़ोसी मुल्क को दिखाई औकात!

Last Updated:

ट्विटर यूजर @arya_raushni ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लड़के मिलकर पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर रोड पर चिपकाते नजर आ रहे हैं.

VIDEO: लड़कों ने यूं लिया पाकिस्तान से बदला, रोड पर चिपकाया झंडे का स्टीकर

लोगों ने पाकिस्तानी झंडा रोड पर चिपकाया. (फोटो: Twitter/@arya_raushni)

पहलगाम हमले के बाद हर भारतीय में आक्रोश है और लोग पाकिस्तानियों से बदला लेने का मन बना चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और उन्हें उनकी औकात दिखाई जाए. बहुत से लोग तो इतने गुस्से में हैं कि वो पड़ोसी मुल्क को खुद ही औकात दिखाने में लगे हैं. हाल ही में कुछ लड़कों ने भी ऐसा ही काम किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के भारत के किसी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर रोड पर चिपका रहे हैं.

ट्विटर यूजर @arya_raushni ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लड़के मिलकर पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर रोड पर चिपकाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया- “फौज अपना काम करेगी, हम अपना काम करेंगे.”

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment