Last Updated:
लॉस एंजेलिस जेम्स बैरेट एक सीरियल चीटर हुआ करते थे. यानी वो अपनी प्रेमिका को धोखा देकर बाहर मुंह मारा करते थे. दूसरी औरतों से उनका अफेयर चलता था. इस वजह से उन्होंने मोनोगैमी को त्यागकर पॉलीएमोरस रिश्ता अपना लिय…और पढ़ें

शख्स ने खुद को बेवफाई करने से रोकने के लिए 5 औरतों से शादी कर ली. (फोटो: Instagram/nextgenbarrett)
आपने एक कहावत सुनी होगी, लोहा, लोहे को काटता है. उसी प्रकार दर्द को दर्द ही ठीक करता है. पर इस कहावत को एक आदमी ने अपनी लाइफ में ऐसे विचित्र ढंग से ढाल लिया कि कोई सोच भी नहीं सकता. शख्स की एक प्रेमिका थी, उसके बावजूद भी उसे बाहर मुंह मारने की आदत लगी थी, वो दूसरी औरतों से अफेयर चलाता था. पर उसने खुद को सुधारने के बारे में सोचा. सुधारने के लिए उसने अजीब तरीका सोचा. उसने 5 औरतों से शादी कर ली, जिससे उसे किसी और महिला से चक्कर चलाने की जरूरत ही न महसूस हो. अब वो 11 बच्चों का बाप बन चुका है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजेलिस जेम्स बैरेट एक सीरियल चीटर हुआ करते थे. यानी वो अपनी प्रेमिका को धोखा देकर बाहर मुंह मारा करते थे. दूसरी औरतों से उनका अफेयर चलता था. इस वजह से उन्होंने मोनोगैमी को त्यागकर पॉलीएमोरस रिश्ता अपना लिया. यानी पहले वो एक ही महिला से प्यार में थे, अब वो एक साथ कई महिलाओं के प्यार में हैं और उनसे शादी भी कर ली है. ये सब उन्होंने सिर्फ इस वजह से किया जिससे वो अपनी पार्टनर को धोखा न दें और कई पार्टनर्स होने की उनकी चाहत भी पूरी होती रहे.

शख्स अब 11 बच्चों का पिता है. (फोटो: Instagram/nextgenbarrett)
5 बीवियों के पति हैं जेम्स
30 साल के जेम्स का कहना है कि इतने पार्टनर होने की वजह से ही वो बाहर किसी महिला से फ्लर्ट नहीं करते. उनकी 5 पत्नियां हैं, 29 साल की कैमरून, 31 साल की जेसिका, 28 साल की रीटा, 30 साल की गैबी, और 30 साल की डायना. वो कैमरून और जेसिका के साथ सबसे लंबे वक्त तक, यानी 13 सालों से साथ हैं. जबकि उनकी सबसे नई पार्टनर डायना हैं जो 4 सालों से उनके साथ हैं. उनके 11 बच्चे भी हैं जो 12 साल की उम्र से लेकर 11 महीने तक के हैं.
इतनी बड़ी फैमिली को संभालना होता है मुश्किल
जेम्स का कहना है कि जब उनकी एक प्रेमिका थी, तब उन्हें लगता थी कि वो खुद से सच नहीं बोल रहे, इस वजह से उनके मन में अंतरद्वंद्व भी चलता रहता था. पर अब वो ज्यादा शांत महसूस करते हैं और खुद को मैच्योर समझते हैं. हालांकि, जेम्स का ये भी कहना है कि भले ही वो 5 बीवियां पाकर खुश हैं पर उन्हें काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है. इतने बड़े परिवार को आर्थिक आधार पर सपोर्ट करना मुश्किल होता है. उसके बावजूद वो सभी परिवार की तरह मिलकर एक दूसरे की देखभाल कर रहे हैं.
Leave a Comment