wedding card in Sanskrit viral on social media shaadi ka card Sanskrit language viral wedding card – वायरल हुआ अनोखा शादी का कार्ड, संस्कृत भाषा में लिखी सभी बातें, आखिरी लाइन ने खींचा ध्यान!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का कार्ड खूब चर्चा में है जो संस्कृत भाषा में छपा है. कार्ड 2018 का है. दूल्हे का नाम अर्जुन है जो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और मीनाक्षी नाम की दुल्हन मेरठ की हैं.

वायरल हुआ अनोखा शादी का कार्ड, संस्कृत भाषा में लिखी सभी बातें!

शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल. (फोटो: Social Media)

शादियों का सीज़न अब खत्म होने वाला है, पर शादियों से जुड़े रोचक विडियोज और पोस्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसमें शादी का कार्ड भी शामिल है. आपने सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग प्रकार के शादी के कार्ड देखे होंगे जिनमें कुछ अनोखा और अलग देखने को मिलता है. हाल ही में ऐसा ही एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जो संस्कृत भाषा में छपा है. पर कार्ड की आखिरी लाइन का आखिरी शब्द काफी रोचक है जो शुद्ध संस्कृत में लिखा गया है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का कार्ड खूब चर्चा में है जो संस्कृत भाषा में छपा है. कार्ड 2018 का है. दूल्हे का नाम अर्जुन है जो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और मीनाक्षी नाम की दुल्हन मेरठ की हैं. अर्जुन ने बनारस से पढ़ाई की थी और मेरठ कॉलेज में एमए किया. अर्जुन और मीनाक्षी दोनों ही संस्कृत के टीचर हैं. अब जाहिर है कि संस्कृत के टीचर की शादी का कार्ड भी उसी भाषा में छपेगा.

sanskrit mein shaadi ka card

संस्कृत में वायरल हो रहा है शादी का कार्ड. (फोटो: Social Media)

संस्कृत में छपवाया कार्ड
कपल चाहता था कि वो संस्कृत भाषा के सम्मान में अपना कार्ड छपवाएं. शादी 16 फरवरी 2018 को हुई थी और 17 को विदाई थी. जिस आखिरी लाइन की हम बात कर रहे हैं, वो है विवाह स्थल का पता जो संस्कृत में लिखा है और आखिर में मेरठ को मेरठम् लिखा गया है. हालांकि, सिर्फ आखिरी लाइन ही नहीं, कार्ड की हर एक बात संस्कृत में है जो देखने पढ़ने में काफी रोचक लग रही है.

पहले भी वायरल हुए हैं शादी के ऐसे कार्ड
वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी ने दूसरी भाषा में लोगों ने शादी का कार्ड छपवाया है. पहले भी हमने एक शादी के कार्ड के बारे में बताया था जिसे हरियाणवी भाषा में छपवाया गया था. लोग अलग भाषाओं में कार्ड छपवाकर एक मिसाल बनाना चाहते हैं. अब इस कार्ड को ही देख लीजिए, घोड़ी पे बैठण का टैम से लेकर रोटी खावण का टैम तक कार्ड में लिखा हुआ है. क्या आपने अपने घर में कभी ऐसा मजेदार कार्ड पहले देखा है?

homeajab-gajab

वायरल हुआ अनोखा शादी का कार्ड, संस्कृत भाषा में लिखी सभी बातें!

Related Content

Unique Love Story of Self Love: खुद की परछाई से कर बैठा प्यार, शीशे के सामने करता है रोमांस

CM Stalin launches Tamil Nadu Electronics Components Manufacturing Scheme

shopkeeper groom received call of customer during wedding rituals dukandaar dulhe ko aaya grahak ka call funny viral video – दुल्हन को विदा कराकर लाया दूल्हा, हो रहा था गृह प्रवेश, तभी आया अनजान कॉल, बातें सुनकर हंस पड़े लोग!

Leave a Comment