woman reply to free Palestine supporter invading her video showing flag says free Palestine from islam and hamas viral video – सड़क पर बना रही थी वीडियो, बीच में फिलिस्तीन का झंडा लेकर आ गई लड़की, महिला ने मारा नहले पर दहला!

Last Updated:

ट्विटर अकाउंट @EliAfriatISR पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला सड़क किनारे किसी मुद्दे पर वीडियो बना रही थी मगर तभी एक लड़की फिलिस्तीन का झंडा लेकर उसके पीछे आकर खड़ी हो गई और फिलिस्तीन क…और पढ़ें

सड़क पर बना रही थी वीडियो, बीच में फिलिस्तीन का झंडा लेकर आ गई लड़की!

महिला ने फिलिस्तीन समर्थक को दिया मुंहतोड़ जवाब. (फोटो: Twitter/@EliAfriatISR)

आजकल कोई भी घटना घटती है, तो उसका विद्रोह सोशल मीडिया पर होने लगता है. बड़े से बड़े मसलों को सोशल मीडिया पर ही उठाया जाता है और उसके खिलाफ लोग वर्चुअल दुनिया में ही भिड़ने लगते हैं. फिलिस्तीन मसले को लेकर भी ऐसा ही अक्सर देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन की आजादी को लेकर विद्रोह छिड़ा रहता है. हाल ही में एक लड़की ने भी ऐसा ही किया. एक महिला सड़क के किनारे वीडियो बना रही थी, तभी अचानक एक लड़की पीछे आकर खड़ी हो गई और फिलिस्तीन का झंडा कैमरे में लहराने लगी. मगर उस महिला ने जो जवाब दिया, वो सुनकर आपको ऐसा लगेगा जैसे ये नहले पर दहला पड़ गया!

ट्विटर अकाउंट @EliAfriatISR पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला सड़क किनारे किसी मुद्दे पर वीडियो बना रही थी मगर तभी एक लड़की फिलिस्तीन का झंडा लेकर उसके पीछे आकर खड़ी हो गई और फिलिस्तीन को आजाद कराने की मांग करने लगी. वीडियो में दखलंदाजी करते देख महिला भड़क जाती है और फिर उसी लड़की की बातों को इस तरह घुमाती है कि उसे नहले पर दहला दे मारती है!

Related Content

ED raids residences of former president of HKES, two others in funds misuse case

Ananya Panday brings heat to Chanel’s dreamy Italian fashion affair in sizzling black dress

area 51 mystery solved declassified CIA document reveals area 51 real purpose bizarre news usa – क्या Area-51 में एलियंस छुपाकर रखता है ये देश? सामने आ गई खुफिया रिपोर्ट्स, उठ गया बड़े राज से पर्दा!

Leave a Comment