Last Updated:
बेलफास्ट की रहने वाली 26 साल की रेबेका मैकब्राइड ने 2023 में पीएचडी को बीच में ही छोड़ दिया था. वो बायोलॉजी से पीएचडी कर रही थीं. उसके बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया. वो अब शादियों में दूल्हा-दुल्हन के पालत…और पढ़ें

कुत्तों की देखभाल करती है लड़की. (फोटो: Instagram/mcbrideandgroom_)
आजकल बिजनेस करने का लोगों को ऐसा शौक चढ़ा है कि वो अच्छी खासी नौकरियां या कॉलेज की डिग्रियां छोड़कर बिजनेस करने में उतारू हो जा रहे हैं. ऐसा ही शौक एक आयरलैंड की लड़की को भी लगा. इस वजह से उसने अपनी पीएचडी की डिग्री बिना पूरी किए बिजनेस शुरू कर दिया. बिजनेस भी इतना अजीब है कि भारत में कोई सुनेगा तो मजाक ही उड़ाएगा. लड़की अब शादियों में दूल्हा-दुल्हन के पालतू कुत्तों को संभालती है और बदले में फीस चार्ज करती है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बेलफास्ट की रहने वाली 26 साल की रेबेका मैकब्राइड ने 2023 में पीएचडी को बीच में ही छोड़ दिया था. वो बायोलॉजी से पीएचडी कर रही थीं. उसके बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया. वो अब शादियों में दूल्हा-दुल्हन के पालतू कुत्तों को संभालती हैं. विदेशों में जब लोग शादी करते हैं, तो वो चाहते हैं कि उनके पालतू कुत्ते भी उस दौरान उनके साथ रहें, पर ऐसे फंक्शन्स में, जहां भीड़भाड़ होती है, जानवर काफी परेशान हो जाते हैं. रेबेका उन्हीं कुत्तों की देखरेख करती हैं.
दूल्हा दुल्हन के कुत्तों को संभालती है लड़की
आपको जानकर हैरानी होगी कि वो एक कुत्ते के लिए 400 डॉलर (34 हजार रुपये) तक चार्ज करती हैं. वो कुत्तों को शादी वाले दिन के लिए तैयार करती हैं, उन्हें वेडिंग फोटोज में साथ खड़ा करने के लिए उन्हें शांत कराती हैं, ये सुनिश्चित करती हैं कि कुत्ते किसी को ज्यादा परेशान न करें और खुद भी ज्यादा परेशान न हों. उनकी सेवाएं देखकर अब लोग उनसे बिल्लियों को भी संभालने की अपील करने लगे हैं. वो कुत्तों को एक रात के लिए अपने पास रखने की भी सर्विस मुहैया करवाती हैं. शादी वाले दिन या उसके अगले दिन वो उन्हें सुरक्षित मालिकों के पास पहुंचा देती हैं.
कॉलेज में आया था बिजनेस का आइडिया
आपको जानकर हैरानी होगी कि वो 2025 तक पूरी तरह बुक हैं. इस साल उन्होंने 50 शादियों की बुकिंग ले रखी है. वो अपने साथ एक बैग रखती हैं और कुत्तों को उससे परिचित करवा देती हैं, साथ ही पूरे दिन वो कु्त्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर के रखती हैं. कु्त्तों को मालूम होता है कि खाने की चीजें रेबेका के पास ही मिलेंगी. अगर उन्हें लगता है कि कुत्ते हाइपर हो रहे हैं, तो वो उन्हें किसी शांत जगह पर ले जाती हैं और उन्हें खाने को दे देती हैं. रेबेका को इस बिजनेस का आइडिया तब आया था जब वो कॉलेज में थीं. फिलहाल तो वो अकेले ही इसे कर रही हैं, मगर इस साल वो और लोगों को भी साथ जोड़ने के बारे में सोच रही हैं.
Leave a Comment