श्रीलंका वासगामुवा नेशनल पार्क में गाइड ने बेकाबू हाथी को काबू किया.

Last Updated:

जंगल में हाथियों के पीछे सफारी जीप में पर्यटक जा रहे थे. अचानक ही हाथी बेकाबू होकर पलटा और जीप की ओर भागा. इस पर गाइड ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी बहुत दिलचस्प अंदाज़ में बचा लिया. बहादुर गाइड का लोगों को बह…और पढ़ें

हाथियों के पीछे सफारी में जा रहे पर्यटक, बेकाबू हुआ हाथी, गाइड ने किया कमाल!

हाथी के अचानक बेकाबू होने के बाद भी गाइड ने ठंडे दिमाग से काम लिया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • श्रीलंका के वासगामुवा नेशनल पार्क का मामला
  • बेकाबू हाथी अचानक पर्यटकों की गाड़ी के पीछे भागा
  • गाइड ने सूझबूझ दिखा कर हाथी को काबू में किया

क्या इंसान जानवरों को काबू में कर सकता है? खास तौर से, क्या वह गुस्से में घबरा कर भागते हुए जानवरों को रोक सकता है? यह ऐसा सवाल है कि इसका जवाब देना मुश्किल है. इंसान कुत्ते, घोड़े, गधे, हाथी, यहां तक कि कई बार शेर चीते भी काबू कर लेता है. लेकिन बेकाबू जानवरों में हाथी गाय तक को काबू नहीं कर पाता है. लेकिन एक वीडियो में एक नेशनल पार्क के गाइड ने बेकाबू होकर भागते आ रहे हाथी को बहुत ही दिलचस्प तरीके से काबू में किया और बहुत ही कमाल की सूझबूझ का परिचय दिया है.

आसान नहीं ये काम
यह काम जितना आसान लगता है, उतना है नहीं. क्योंकि तेज भागते हाथी को देखकर ही लोग इधर उधर भागने के बारे में सोचने लगते हैं. यह मामला श्रीलंका के वासगामुवा नेशनल पार्क का है जहां कुछ टूरिस्ट एक सफारी जीप में  जंगल में जा रहे हैं. हम देखते हैं कि जीप के आगे कुछ हाथी जा रहे हैं और जीप धीरे धीरे उनके पीछे जा रही है.

कैसे टला एक हादसा
अचानक ही एक हाथी पलट कर तेजी से सफारी की ओर दौड़ने लगता है जिसके बाद पर्यटकों की चीखें निकलने लगती है. लेकिन तभी गाइड जीप से निकल कर गेट पर खड़ा होकर जीप का बोनट बजाते हाथी को रोकने की कोशिश करता है और जैसे ही हाथी पास आता है उसे हाथ उठा कर रुकने का इशारा करता है. हाथी रुक जाता है और पलट कर जाने लगता है.

Related Content

आंखों से कमाल करता है ये शख्स, ने लिखवाया गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम!

Pahalgam attack: Pakistan Army initiates unprovoked firing along LoC in J&K; India ‘responds swiftly’

रिटायरमेंट के बाद खर्चा चलाना था मुश्किल, तो अमेरिकी महिला ने छोटी कार को बना लिया घर!

Leave a Comment