खरीदी 1.8 करोड़ की ड्रीम कार, लगा दी टैक्सी में, महीने की कमाई 4 लाख, लोग कनफ्यूज पर शख्स बोला- ‘सेट है लाइफ’

Last Updated:

आमतौर लोग टैक्सी बिजनेस के लिए ऐसी गाड़ियां खरीदते हैं, जो सस्ती हों लेकिन आज हम आपको एक दिलचस्प शख्स के बारे में बताएंगे. उसने टैक्सी में लगाने के लिए ऐसी गाड़ी खरीदी कि लोग उसके स्टेटस को लेकर कनफ्यूज़ हो गए.

खरीदी 1.8 करोड़ की ड्रीम कार, लगा दी टैक्सी में,  शख्स बोला- 'सेट है लाइफ'

लग्ज़री गाड़ी लोन पर लेकर कैब चलाता है शख्स.

दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं और वे अपनी लाइफ को अपनी तरह जीते हैं. अपने व्यवसाय को लेकर भी उनकी अपनी सोच होती है. आमतौर पर लोग बिजनेस में कम पैसे लगाकर ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं लेकिन जिस शख्स के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं, उसने ज्यादा पैसे लगाए और अब प्रॉफिट बताया तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि ये फायदा है भी या नहीं.

आमतौर लोग टैक्सी बिजनेस के लिए ऐसी गाड़ियां खरीदते हैं, जो सस्ती हों लेकिन आज हम आपको एक दिलचस्प शख्स के बारे में बताएंगे. पड़ोसी देश चीन के उसने टैक्सी में लगाने के लिए ऐसी गाड़ी खरीदी कि लोग उसके स्टेटस को लेकर कनफ्यूज़ हो गए. चलिए आपको बताते हैं ये दिलचस्प कहानी.

1.8 करोड़ की कार, लगाई टैक्सी में
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के के रहने वाले एक शख्स ने लोगों की ड्रीम कार मानी जाने वाली मर्सिजडीज़ Maybach S480 खरीदी और उसे खुद यूज़ करने के बजाय टैक्सी बिजनेस में लगा दिया. इस कार की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये होती है, जिसे वो 59,723 रुपये प्रति ट्रिप के हिसाब से रोज़ाना चला रहा है. हेनान प्रांत के रहने वाले युआन का कहना है कि उसने इसे खरीदने के लिए 80 लाख का डाउन पेमेंट करना था और उसने फिर आराम से गाड़ी का लोन करा लिया.

बताया लाइफ सेट है, लोग कनफ्यूज़
युआन महीने के 4 लाख से ज्यादा रुपये वो कमाता है, जिसमें करीब 1 लाख 70 हजार का लोन जाता है. 85 हज़ार ईंधन और खाने में जाने के बाद भी वो आराम से डेढ़ से दो लाख रुपये बचा लेता है. ये गणित समझने के बाद लोग पूछने लगे कि भाई तू अमीर कहा जाएगा या गरीब. अमीर है तो गाड़ी चला क्यों रहा है और गरीब है तो लग्ज़री गाड़ी खरीदी कैसे? वहीं युआन का कहना है कि अब वो अपने हिसाब से गाड़ी चलाता और उसे कोई नौकरी नहीं करनी पड़ती है. लग्ज़री कार के ग्राहकों के साथ काम करना भी अच्छा है क्योंकि कस्टमर प्री बुक्ड होते हैं और महीने में वो सिर्फ 40 राइड में अच्छी कमाई कर रहा है. इसके अलावा ज़िंदगी में सुकूनभरी और आरामदेह है.

homeajab-gajab

खरीदी 1.8 करोड़ की ड्रीम कार, लगा दी टैक्सी में, शख्स बोला- ‘सेट है लाइफ’

Related Content

PM Modi not to attend WWII Victory Day celebrations in Moscow: Kremlin

man reach passport office in shorts security guard not allowed inside debate started on social media – शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा लड़का, सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!

Former gram panchayat president stabbed to death in Dharwad district

Leave a Comment