‘गर्मी में वलीमा नहीं रख रहे, इन्होंने जंग रख दी’, भारत के एक्शन पर पाकिस्तान के मीम्स, इंडियन बोले- सीरियस कब होगे?

Last Updated:

भारत में पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बाद जहां लोग गुस्से में हैं और दुखी हैं, वहीं पाकिस्तान की जनता दोनों देशों में तनाव के बाद भी मीम अटैक में जुटी हुई है. आप इनके कॉमेंट्स देखेंगे, तो सोच में पड़ जाएंगे कि …और पढ़ें

'गर्मी में वलीमा नहीं रख रहे, इन्होंने जंग रख दी', वायरल हुए पाकिस्तानी मीम्स

पाकिस्तान ने शुरू कर दिया मीम अटैक.

पहलगाम में हुए क्रूर नरसंहार के बाद भारत, पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में आ गया है. पाकिस्तान ने भी इसके बाद शिमला समझौता रद्द करने की घोषणा कर दी. माहौल इतना तनाव भरा है लेकिन पाकिस्तान की सोशल मीडिया आर्मी को मानो इसका कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. एक्स से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक पर उन्होंने मीम अटैक कर रखे हैं, जिसमें वो भारत से ज्यादा अपने ही देश का मज़ाक बना रहे हैं.

भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद हो गया, अटारी बॉर्डर को सील कर दिया गया और 65 साल पुरानी जल संधि को भी स्थगित कर दिया गया है. माहौल काफी गंभीर है बावजूद इसके इंटरनेट पर अलग ही मस्खरी जारी है. पाकिस्तान की जनता दोनों देशों में तनाव के बाद भी मीम अटैक में जुटी हुई है.

‘हम वलीमा नहीं रख रहे, इन्होंने जंग रख दी’
पाकिस्तान की आम जनता में डर का माहौल है कि कहीं जंग ना छिड़ जाए. वे अपने देश को ही ट्रोल कर रहे हैं कि खराब अर्थव्यवस्था में युद्ध कैसे करेंगे? पाकिस्तान की जनता इन हालात में ह्यूमर को ही हथियार बना चुकी है.

pakistan humorous memes, Pakistan videos, pakistan trolling themselves, pahalgam terror attack, viral Pakistan videos, pakistan memes, Pakistan india war, Pakistan India conflict, Pahalgam terror attack

एक यूज़र ने तो बिजली की हालत पर तंज़ कसते हुए कहा कि गर्मी में हम वलीमा नहीं रख रहे, इन्होंने जंग रख दी.

pakistan humorous memes, Pakistan videos, pakistan trolling themselves, pahalgam terror attack, viral Pakistan videos, pakistan memes, Pakistan india war, Pakistan India conflict, Pahalgam terror attack

एक ने तो कह दिया इन्हें पता चलना चाहिए किस गरीब कौम से पाला पड़ा है.

pakistan humorous memes, Pakistan videos, pakistan trolling themselves, pahalgam terror attack, viral Pakistan videos, pakistan memes, Pakistan india war, Pakistan India conflict, Pahalgam terror attack

वीडियो भी कम नहीं
वहीं कुछ यूज़र्स ने तो पानी बंद करने के भारत के फैसले पर मज़ेदार वीडियो बनाए, जिनके कमेंट सेक्शन में ही लड़ाई छिड़ गई.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment