तस्वीर में छिपी अलग ट्रॉफियां ढूंढने का चैलेंज.

Last Updated:

आपको इस तस्वीर को ज़रा ध्यान से देखना है, जिसमें बहुत सारी एक जैसी ट्रॉफी के बीच में तीन ऐसी ट्रॉफियां हैं, जो ज़रा अलग हैं. क्या आप इन्हें ढूंढ सकते हैं?

तस्वीर में ढूंढनी हैं 3 अलग सी ट्रॉफियां, चैलेंज है 10 सेकंड का!

तस्वीर में ढूंढनी हैं अलग सी ट्रॉफियां. (Credit- Ticket-compare.com)

आजकल लोग अपना वक्त बिताने के लिए सोशल मीडिया पर घंटों रील्स स्क्रॉल करते रहते हैं. हालांकि पहले ज़माने में लोग अगर खाली वक्त हो तो शारीरिक गतिविधि के तौर पर घुड़सवारी करते थे या शिकार पर निकल जाते है. अगर वे घर बैठे वक्त बिताना चाहते हों तो तरह-तरह की पहेलियां सुलझाते थे. पहेलियां आज भी हैं, लेकिन वो कुछ अलग तरह की होती हैं और लोग उन्हें हल करने में घंटों लगाते हैं.

इसी तरह की एक पहेली हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आपको अपनी तेज़ नज़रों और दिमाग का इस्तेमाल करना है. इसमें आपके सामने एक चैलेंज है, जिसको पूरा करने के लिए आपको इस तस्वीर को काफी ध्यान से देखना होगा और इसमें ढूंढ निकालनी हैं कुछ अलग सी ट्रॉफियां. तो एक बार इस तस्वीर पर आप नज़र डालकर देखिए.

कहां पर छिपी हैं अलग ट्रॉफियां?
ये तस्वीर Ticket-compare.com से ली गई है. इसमें पीले रंग की बहुत सारी ट्रॉफियां बनी हुई हैं. एक नज़र में ये सब एक जैसी ही लग रही हैं. हालांकि आपको इस तस्वीर को ज़रा ध्यान से देखना है और ढूंढनी हैं इनके बीच में रखी हुई तीन ऐसी ट्रॉफियां हैं, जो ज़रा अलग हैं. क्या आप इन्हें ढूंढ सकते हैं? हां, याद रहे ये काम आपको 10 सेकंड के अंदर-अंदर पूरा करना है.

Can you spot 3 odd trophies, Can you spot 3 odd trophies in this picture, spot 3 odd trophies, spot 3 odd trophies within 10 seconds, optical illusion challenge, optical illusion, Viral puzzle, trending puzzle

तस्वीर में ढूंढनी हैं अलग सी ट्रॉफियां. (Credit- Ticket-compare.com)

यहां देख सकते हैं जवाब
वैसे तो हमें उम्मीद है कि तय वक्त में आपने सारी ट्रॉफियां ढूंढ ही ली होंगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया है तो हिंट ये है कि आप कोने-कोने पर नज़र दौड़ाएं.

Can you spot 3 odd trophies, Can you spot 3 odd trophies in this picture, spot 3 odd trophies, spot 3 odd trophies within 10 seconds, optical illusion challenge, optical illusion, Viral puzzle, trending puzzle

यहां देख सकते हैं जवाब. (Credit- Ticket-compare.com)

अगर अब भी आपकी नज़र में ये नहीं आई हैं, तो जवाब आप तस्वीर में देख सकते हैं.

homeajab-gajab

तस्वीर में ढूंढनी हैं 3 अलग सी ट्रॉफियां, चैलेंज है 10 सेकंड का!

Related Content

CM Stalin launches Tamil Nadu Electronics Components Manufacturing Scheme

shopkeeper groom received call of customer during wedding rituals dukandaar dulhe ko aaya grahak ka call funny viral video – दुल्हन को विदा कराकर लाया दूल्हा, हो रहा था गृह प्रवेश, तभी आया अनजान कॉल, बातें सुनकर हंस पड़े लोग!

CCPA to take call on opposition’s demand for special session of Parliament: Meghwal

Leave a Comment