Last Updated:
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज़ रफ्तार में जा रहा है. उसने बाइक पर पीछे अपनी गर्लफ्रेंड को बिठा रखा है, बावजूद इसके उसकी स्पीड कुछ ऐसी है कि अगले ही पल बड़ा कांड हो जाता है.

बाइक एक्सीडेंट देखकर सन्न हुए लोग. (Credit- X/@divya_gandotra)
सोशल मीडिया पर हमें बहुत कुछ देखने और सुनने को मिलता है. लोग न सिर्फ इस पर अपना टैलेंट दिखाते हैं बल्कि कई बार कुछ स्टंट्स भी शेयर करते हैं. कई बार वो लोग भी ज़ोखिम भरा काम कर देते हैं, जो इसके लिए ट्रेन नहीं हुए होते. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार अजीबोगरीब तरह से स्टंट दिखाते हुए एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है.
वैसे तो इस बात को लेकर चेतावनी हर किसी को दी जाती है कि सड़क पर स्टंट नहीं दिखाना चाहिए. कुछ लोगों की समझ में ये बात नहीं आती है और वे कहीं भी इसे चालू कर देते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी यही देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज़ रफ्तार में जा रहा है. उसने बाइक पर पीछे अपनी गर्लफ्रेंड को बिठा रखा है, बावजूद इसके उसकी स्पीड कुछ ऐसी है कि अगले ही पल बड़ा कांड हो जाता है.
गर्लफ्रेंड को बिठाकर उड़ा दी बाइक
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपनी बाइक पर पीछे गर्लफ्रेंड को बिठाए हुए जा रहा है. उसकी रफ्तार बहुत तेज़ है और देखने में ही ये काफी खतरनाक लग रहा है. वो इसकी परवाह किए बिना बाइक दौड़ा रहा है लेकिन अगले ही पल उसकी टक्कर एक स्कूटर वाले अंकल से हो जाती है, जो रोड क्रॉस कर रहे थे. बाइक का बैलेंस बिगड़ते ही लड़का और लड़की दोनों ही सड़क पर बिखर से जाते हैं और देखने वाले सन्न रह जाते हैं.
Jab bike control krni nhi aati to ride kyu karte hain recklessly? 🤡pic.twitter.com/1t0HEQUdc6
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) April 21, 2025
Leave a Comment