Last Updated:
निकोल कीफे नाम की 27 साल की लड़की ने बताया कि वो किराये के 18 घर बदल चुकी थी, जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसे कभी भी सुकून नहीं मिलेगा. ऐसे में उसने सस्ते में एक वैन खरीदकर उसी में अपना घर बना लिया.

वैन में रहने लगी लड़की.
इंसान अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा सिर्फ खाने-पीने और सुख-सुविधाओं में खर्च कर देता है. सभी कोशिश करते हैं कि अच्छी जगह हमें थोड़े सस्ते में मिल जाएं. कोई रहने पर ज्यादा पैसे खर्च करता है तो कोई ऐसा जुगाड़ ढूंढ लेता है, जहां क्वालिटी लाइफ कम खर्च में जी जा सके. एक लड़की ने ऐसा ही फैसला लिया, वो भी बेहद दिलचस्प तरीके से.
निकोल कीफे नाम की 27 साल की लड़की ने बताया कि वो किराये के 18 घर बदल चुकी थी, जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसे कभी भी सुकून नहीं मिलेगा. ऐसे में उसने सस्ते में एक वैन खरीदकर उसी में अपना घर बना लिया. उसने ज़िंदगी को अपार्टमेंट से निकलकर एक वैन में शिफ्ट कर लिया है और अब उसे रेंट की परवाह नहीं है.
वैन में बसा ली पूरी दुनिया
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के न्यूकासल की रहने वाली निकोल कीफे एक फोटोग्राफ हैं. वो अपने पालतू कुत्ते मैककार्टनी के साथ घर की तलाश कर रही थी. हालत ये हुई उसे थोड़े ही समय में 18 घर बदलने पड़ गए. सितंबर, 2023 में एक कार एक्सीडेंट में उसकी गाड़ी खराब हो गई. ऐसे में उसने अपने लिए फेसबुक मार्केटप्लेस के ज़रिये एक कनवर्टेड फोर्ड ट्रांज़िल वैन ली और अपनी घर की तलाश को खत्म कर दिया. उसे ये गाड़ी £8,500 यानि करीब 10 लाख रुपये में मिली. पहले वो फैशन फोटोग्राफर के तौर पर काम करती थी लेकिन बाद में उसने इसे भी छोड़ दिया.
अब ‘आज़ाद’ हूं मैं
निकोल ने इसकी जगह डोरसेट कैपसाइट की सफाई का काम ले लिया, जबकि अपनी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर डालने लगी. इस तरह उसका महीने का खर्च सिर्फ 74 हज़ार रुपये रह गया, जो पहले से बहुत कम था. निकोल का कहना है कि उसका डॉग भी अब काफी खुश है और वो भी बहुत खुश और कॉन्फिडेंट महसूस करती है. उसकी वैन में किचन, सिंक, बेड और सोलर पैनल पहले ही था, जबकि फ्रिज, गैस कैंपिंग और एयर फ्रायर उसने इसमें जोड़ा. वो हर वीकेंड पर अपने घर भी चली जाती है और सबसे उसने कॉन्टैक्ट भी रखा है.
Leave a Comment