Last Updated:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/AITAH जिसमें लोग अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते हैं और फिर दूसरों से पूछते हैं कि क्या उस स्थिति में उनका रिएक्शन ठीक था या नहीं. @Known_Initiative7193 नाम की…और पढ़ें

लड़की ने सबके सामने प्रेमी को चांटा जड़ दिया. (फोटो: Reddit/r/AITAH)
अक्सर लोग दूसरों के सामने अपनी हदें भूल जाते हैं, इसकी वजह से वो भीड़ में ऐसी हरकतें कर जाते हैं कि उनकी वजह से दूसरों को शर्मिंदा होना पड़ता है. ऐसा ही एक लड़की के साथ भी हुआ. वो अपना और बॉयफ्रेंड का बर्थडे साथ में मना रही थी. पर मेहमानों के सामने बॉयफ्रेंड ने उसका चेहरा केक में पटक दिया. इस बात से नाराज गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. बाद में उसे अपनी हरकत पर शर्मिंदगी हुई तो उसने सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा कि क्या उसने सही किया या गलत. लोग अब उसके पोस्ट पर रिप्लाई कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/AITAH जिसमें लोग अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते हैं और फिर दूसरों से पूछते हैं कि क्या उस स्थिति में उनका रिएक्शन ठीक था या नहीं. @Known_Initiative7193 नाम की एक 34 साल की महिला ने भी एक लंबा पोस्ट लिखकर लोगों से अपनी समस्या पर राय मांगी. महिला ने बताया कि उनके 38 साल के बॉयफ्रेंड चार्ल्स और वो अपना जन्मदिन साथ में मनाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने एक रेस्टोरेंट में प्राइवेट रूम बुक किया. लड़के ने अपने परिवार के कुछ लोगों को बुलाया और लड़की ने 4 दोस्तों को बुलाया. लड़की को कंपनी में बड़ा पद मिला था, जिसकी पार्टी वो साथ में देना चाहती थी.
AITA for refusing to apologize for slapping my boyfriend when he smashed our birthday cake to my face?
byu/Known_Initiative7193 inAITAH
Leave a Comment