pregnant woman went to eat in restaurant found dead rat in salad Australia write google review bizarre news – रेस्टोरेंट में खाने गई प्रेग्नेंट महिला, खाते-खाते सलाद में नजर आई ऐसी चीज, देखते ही आ गई उल्टी!

Last Updated:

DO नाम से एक महिला ने गूगल पर एक रेस्टोरेंट का रिव्यू लिखा है और ऐसी बात बताई है, जिसे पढ़ने के बाद बहुत हैरानी हो रही है. महिला के खाने में बेहद घिनौनी चीज मिली.

रेस्टोरेंट में खाने गई प्रेग्नेंट महिला, खाते-खाते सलाद में नजर आई ऐसी चीज!

महिला के खाने में निकला मरा चूहा. (फोटो: Google Review)

बाहर का खाना आपको चाहे जितना साफ नजर आ रहा हो, जितना लजीज लग रहा हो, पर एक बात तय है कि वो खाना आपको बीमार कर सकता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि रेस्टोरेंट्स लंबे समय तक रखा हुआ खाना सर्व कर देते हैं, या फिर गंदे किचन में खाना बनाते हैं और कई बार तो उनके खाने में गंदगी मिल जाती है, जिसे ग्राहक को सर्व कर दिया जाता है. पर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसने गंदगी की सारी हदें पार कर दीं. एक प्रेग्नेंट महिला रेस्टोरेंट में खाना खाने गई, खाते-खाते उसे सलाद में एक ऐसी चीज नजर आई, जिसे देखकर उसे उल्टी आ गई. वो एक मरा हुआ चूहा था!

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार DO नाम से एक महिला ने गूगल पर एक रेस्टोरेंट का रिव्यू लिखा है और ऐसी बात बताई है, जिसे पढ़ने के बाद बहुत हैरानी हो रही है. महिला ने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया के वेस्ट राइड में स्थित, तात्सुया वेस्ट राइड नाम के एक जापानी रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी. उसके साथ उसका कोई दोस्त भी मौजूद था. महिला ने कात्सू डॉन नाम की डिश ऑर्डर की थी.

rat in salad

महिला ने गूगल रिव्यू में की शिकायत. (फोटो: Google Review)

सलाद में निकला मरा हुआ चूहा
डिश के साथ जो सलाद था, उसे खाते समय उसे एक मरा हुआ चूहा नीचे नजर आया जिसे देखकर उसे उल्टी आ गई. महिला ने लिखा कि वो आधा सलाद खा गई थी तब जाकर उसे वो चूहा दिखा. JH नाम से महिला के दोस्त ने भी 1 स्टार रिव्यू देते हुए कहा कि उसकी प्रेग्नेंट सहेली के सलाद में चूहा निकला, वो देखते हुए इस रेस्टोरेंट को एक स्टार भी नहीं देना चाहिए. दोनों ने लिखा कि चूहा मिलने के बाद भी रेस्टोरेंट कर्मी अन्य ग्राहकों को खाना सर्व करने में लगे हुए थे. हालांकि, उस वक्त वहां जो कोई भी मौजूद था, इस घटना को देखने के बाद वहां से निकल गया.

रेस्टोरेंट ने मांगी माफी
डैनियल किम नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो DO का पति है, उसकी बीवी के सैलड में चूहा निकला जो बेहद घिनौनी बात है. किम के कमेंट पर रेस्टोरेंट ने रिस्पॉन्स देते हुए उनसे माफी मांगी और कहा कि ये समस्या डिलीवरी सैलड बॉक्स से खड़ी हुई है और उसके बारे में जांच की जा रही है. वो लोग लोकल अथॉरिटी और सप्लायर से भी पूछताछ कर रहे हैं.

homeajab-gajab

रेस्टोरेंट में खाने गई प्रेग्नेंट महिला, खाते-खाते सलाद में नजर आई ऐसी चीज!

Related Content

बिल्डिंग से लड़के ने लगाई उल्टी छलांग, नजारा देख खौफ खा जाएंगे, लेकिन…

Delhi HC closes case after Nishikant Dubey says he removed post against Mahua Moitra

Viral Video: मुंह बाए खड़ी थी महिला, लेकिन सामने वाला ने एक पान के लिए तरसा दिया

Leave a Comment