दिल्ली मेट्रो में लड़की ने लड़के को पहनाई फूलों की माला, फिर हुआ कुछ ऐसा, Video viral

Last Updated:

Delhi Metro latest viral video : दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की मेट्रो में चढ़ते ही सीधे एक लड़के के पास जाती है. बिना कुछ कहे उसे फूलों की माला पहना देती है.

X

 दिल्ली

 दिल्ली मेट्रो में लड़की ने लड़के को पहनाई फूलों की माला

हाइलाइट्स

  • दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल, लड़की ने पहनाई माला.
  • वीडियो को 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिले.
  • वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स और रिएक्शन.

Delhi Metro viral video. दिल्ली मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कहीं किसी की लड़ाई हो जाती है तो कहीं कोई ऐसा कंटेंट बना देता है कि वो खुद वायरल होने लगता है. दिल्ली मेट्रो से एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की मेट्रो में चढ़ते ही सीधे एक लड़के के पास जाती है और बिना कुछ कहे उसे फूलों की माला पहना देती है. अचानक हुई इस घटना से आसपास बैठे यात्री हैरान रह जाते हैं. माला पहनने के बाद वो लड़का खड़ा होता है और लड़की का हाथ पकड़कर उसे अपने साथ चलने का इशारा करता है. इसके बाद लड़की मजेदार एक्सप्रेशन्स और हरकतें करते हुए मेट्रो में आगे बढ़ती है. पूरे नजारे को देखकर यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.

वीडियो को मिले लाखों व्यू
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, हजारों से ज्यादा लाइक्स और करीब हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @sanamprank93 ne अपने अपनी इंस्टा हैंडल से पोस्ट किया है जिसे अब तक काफी लोग देख चुके हैं.

कई मजेदार कमेंट्स 
लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, दिल्ली मेट्रो अब नया शादी मंडप बन गई है. दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगली बार माला लेकर मैं भी तैयार रहूंगा. कुछ लोगों ने इसे स्क्रिप्टेड बताया. कई यूजर्स ने लड़की के कॉन्फिडेंस और अंदाज की तारीफ भी की. एक ने लिखा, आज के जमाने की लड़कियां वाकई कुछ भी कर सकती हैं. एक अन्य यूजर ने चुटकी ली कि अब मेट्रो में चढ़ते समय माला पहनने के लिए तैयार रहना पड़ेगा.

homeajab-gajab

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने लड़के को पहनाई माला, फिर हुआ कुछ ऐसा, Video viral

Related Content

शख्स ने ऑनलाइन खरीदी कार, घर पर हुई डिलीवरी, डिग्गी खोलते ही घूम गया दिमाग, आंख में आए आंसू!

PM Modi not to attend WWII Victory Day celebrations in Moscow: Kremlin

man reach passport office in shorts security guard not allowed inside debate started on social media – शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा लड़का, सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!

Leave a Comment