Last Updated:
फेसबुक पेज ‘ReddFables’ पर रेडिट के पोस्ट शेयर किए जाते हैं. फरवरी में एक महिला द्वारा लिखा हुआ पोस्ट शेयर किया गया. इस पोस्ट में महिला ने बताया कैसे उसने अपने पति की बेवफाई का पता लगाया. महिला ने कहा कि उसने स…और पढ़ें

महिला को पति के लैपटॉप में अपनी सहेली का मैसेज मिल गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का रिश्ता हो या पति-पत्नी का रिश्ता, अगर उनमें एक दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और भरोसा न हो तो वो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. कई बार एक पार्टनर अपने साथी का भरोसा तोड़ देता है और ये भी नहीं सोचता कि सामने वाले व्यक्ति के ऊपर क्या गुजरेगी. हाल ही में एक महिला का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसने बताया कि कैसे उसके पति ने उसका भरोसा तोड़ा. पर सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि सिर्फ पति ही नहीं, उसकी बेस्ट फ्रेंड ने भी उसके भरोसे को तोड़ दिया. बीवी अपने पति के लैपटॉप को चला रही थी, जब अचानक उसे अपनी ही सहेली के मैसेज का नोटिफिकेशन मिला. मैसेज पढ़कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और रिश्तों से उसका भरोसा उठ गया.
फेसबुक पेज ‘ReddFables’ पर रेडिट के पोस्ट शेयर किए जाते हैं. फरवरी में एक महिला द्वारा लिखा हुआ पोस्ट शेयर किया गया. इस पोस्ट में महिला ने बताया कैसे उसने अपने पति की बेवफाई का पता लगाया. महिला ने कहा कि उसने सोचा भी नहीं था कि उसे ऐसा कुछ लिखना पड़ेगा. हुआ यूं कि उसने कुछ हफ्तों से ये गौर करना शुरू किया कि उसका पति मार्क बहुत संदेहपूर्ण हरकतें करने लगा है. वो बाथरूम से लेकर गैराज तक अपना मोबाइल साथ ले जाने लगा था. यहां तक कि अगर उसे कुछ कदम दूर जाकर पानी भी पीना होता था तो वो फोन साथ ले जाता था. हालांकि, पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं था, वो कभी इतने राज नहीं रखता था. बीवी ने इसे बारे में काफी सोचा और उसे लगा कि वो सिर्फ ज्यादा सोच रही है, इस वजह से उसे ऐसा महसूस हो रहा है. उसने पति की हरकतों को नजरंदाज करने का फैसला किया.
पति की पकड़ी गई चोरी
पर अचानक एक ऐसी घटना घटी, जिसने सब कुछ बदल दिया. बीवी अपने पति के लैपटॉप से ऑनलाइन शॉपिंग कर रही थी. पति का फोन लैपटॉप से कनेक्ट था. अचानक लैपटॉप पर एक नोटिफिकेशन आया. ये नोटिफिकेशन मोबाइल पर आने वाले मैसेज का था. वो मैसेज महिला के बेस्ट फ्रेंड का था. मैसेज में लिखा था- पिछली रात बेहतरीन थी, मैं तुम्हारे बारे में सोचे बिना नहीं रह पा रही हूं. ये पढ़ते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. वो दोनों एक दूसरे को 8 सालों से जानते थे, 5 साल पहले उनकी शादी हुई थी. उसके बावजूद उसके पति ने उसे धोखा दिया, वो भी उस महिला के साथ जिसको वो बहन की तरह प्यार करती थी. दोनों सहेलियों में कुछ भी राज नहीं था, पर ये इतना बड़ा राज दोनों ने छुपाकर रखा, ये दर्द देने वाली बात थी.

महिला ने अपनी कहानी रेडिट पर पोस्ट की, जिसे फेसबुक पर एक ग्रुप पर शेयर किया गया है. (फोटो: Facebook/ReddFables)
महिला ने पढ़ लिया मैसेज
महिला ने नोटिफिकेशन पर क्लिक किया तो एक के बाद एक सारे मैसेज दिखने लगे, जो बीते कई महीनों के थे. उसमें काफी आपत्तिजनक बातें की गई थीं, मिलने की चर्चाएं हो रही थीं और इस बात पर भी चर्चा हो रही थी कि कैसे महिला को ये सब कुछ नहीं पता लग पा रहा है. महिला ने कहा कि उसे उन दो लोगों ने धोखा दिया, जिनसे वो इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती थी. महिला ने पोस्ट के अंत में कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो अब क्या करे, क्या वो तलाक दे दे, या फिर सिर्फ चीखे-चिल्लाए!
पोस्ट हो रहा है वायरल
फेसबुक पर ये पोस्ट वायरल है, इसे 7 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं और हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसे फिलहाल ऐसे दिखाना चाहिए कि उसे कुछ भी नहीं पता, मगर पति से शारीरिक तौर पर दूरी बना ले और इस दौरान सारे सबूतों को इक्ट्ठा करे और फिर तलाक के लिए अर्जी डाल दे. एक ने कहा कि सारे मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर उसे स्लाइड शो की तरह पति और सहेली के सामने चला दे.
Leave a Comment