Last Updated:
एक वायरल वीडियो में एक लड़की को शादी के रिसेप्शन में शर्मिंदा होना पड़ा. इसी वजह ये थी कि उसकी ऑरेंज ड्रेस और कुर्सियों के कवर का रंग एक जैसा था. पहले तो उसका ध्यान इस बात पर नहीं गया. पर जैसे ही वह कुर्सी पर ब…और पढ़ें

कुर्सियों के कवर और ड्रेस का रंग देख लड़की दंग रह गई. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- लड़की की ड्रेस और कुर्सियों के कवर का रंग एक जैसा था
- लड़की को इस बाद पर काफी शर्मिंदगी महसूस हुई
- लोगों ने वीडियो पर अपने अनुभव भी साझा किए
शादी या किसी भी पार्टी फंक्शन में जाने के लिए लोग तैयार होने पर खूब ध्यान देते हैं. वे चाहते हैं पार्टी में बहुत सुंदर दिखें, लोग उनके साथ ही उनकी ड्रेस की तारीफ करें. कई लोग ऐसे मौके के लिए अपनी ड्रेसेस चुनने में भी बहुत चूज़ी होते हैं. वे यह भी नहीं चाहते कि वैसी ही ड्रेस कोई और भी पहने दिख जाए. लेकिन वायरल वीडियो में, एक पार्टी में तो एक लड़की को शर्मिंदा ही होना पड़ा क्योंकि जो मैचिंग उसने देखी, उसे देख शायद किसी को भी लेगेगा, “मौत आ जाए, पर ऐसा दिन ना आए”
क्या हुआ पार्टी में?
वीडियो में हम एक पार्टी का माहौल देखते हैं जो शायद किसी शादी के रिसेप्शन का है. वहां बहुत सी कुर्सियां है जिन पर बहुत ही सुंदर कवर चढ़े हैं. फिर हम एक सुंदर सी लड़की को आते देखते हैं जिसने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी हुई है. वह पहले तो दोस्तों को देख खुश होती है. लेकिन जैसे ही वह कुर्सी पर बैठती है, तब वह हैरान रह जाती है.
शर्म से हुई पानी पानी
लड़की देखती है कि जो कुर्सियो के कवर का रंग है, वह बिलकुल वही है जो उसकी ड्रेस का है. यह देखते ही वह शर्म से पानी पानी हो जाती है. फिर वीडियो में हर तरफ देखते हैं कि सभी कुर्सियों के कवर का रंग वही है जो लड़की की ड्रेस का है. वीडियो के कैप्शन में भी यही लिखा है, “मौत आ जाए, पर ऐसा दिन ना आए”
Leave a Comment