Last Updated:
एक वीडियो में एक लड़का अपने होठों पर ग्लू लगाकर चिपकाता दिख रहा है. जहां किसी को यह एक्टिंग लगी, वहीं कई लोगों ने इसे सच मान कर रिएक्शन भी इसी तरह के दिए हैं. किसी ने लोगों ने पैर पर कुल्हाड़ी या लापरवाही का नत…और पढ़ें

शख्स ने ग्लू पहले होठों पर लगाया फिर लोगों को ग्लू भी दिखाया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- लड़के ने होठों पर ग्लू लगाकर वीडियो बनाया.
- वीडियो को दो लाख से ज्यादा व्यूज मिले.
- लोगों ने वीडियो पर हंसी और फनी कमेंट्स किए.
अक्सर हम अपनी जिंदगी में ऐसा काम कर जाते हैं जो हमें या तो बच्चों के जैसा काम लगता है या फिर हमें बेवकूफ साबित करने वाला लगता है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियोज़ में अक्सर लोग इस तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं जो कि बहुत ही बचकाने से लगते हैं. साफ लगता है कि जैसे बच्चों की तरह ध्यान खींचने के मकसद से बनाए लगते हैं. लेकिन फिर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर समझ में ही नहीं आता कि आखिर ये बनाए ही क्यों गए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक लड़का अपने होठों पर एक ग्लू लगाता दिख रहा है जिसके बाद उसके होठ चिपक जाते हैं.
होठों पर ग्लू लगाया
वीडियो में लड़का एक छोटी सी दुकान पर बैठा है जहां बहुत सारे गुटखे के पैकट लटके दिख रहे हैं. वह पहले अपने होठों पर एक ग्लू लगाता है और फिर वह ग्लू की छोटी सी ‘ट्यूब’ भी लोगों को दिखाता है. लेकिन जैसे ही उसके बाद अपने होठों को खोलने की कोशिश करता है, उसके होठ नहीं खुलते हैं और वह परेशान हो जाता है.
मार्केट में आते हैं इस तरह के ग्लू
गौर करने वाली बात है कि मार्केट में इस तरह के ग्लू भी मिलते हैं जो इतने तेज होते हैं जिन्हें लगाने से इंसान की चमड़ी भी आपस में चिपक जाती है. अक्सर लोगों की उंगलियां भी ऐसे ग्लू की वजह से चिपक जाती हैं और बहुत ही मुश्किल से निकलती हैं ऐसे ग्लू की इमेज का ही इस्तेमाल करने की कोशिश में यह वीडियो बनाया गया लगता है.
ऐसा कौन सा चुन्ना काट रहा था इसको🤣 pic.twitter.com/pC90odHoNA
— Arun (@ArunPrayagi1) April 25, 2025
Leave a Comment