Man shows inside old coach looks like hotel : दिखने में थी साधारण ट्रेन, बोगी के अंदर का नज़रा था कुछ अलग ही!

Last Updated:

कई बार हमें वो देखने को मिल जाता है, जो हमने कभी सोचा ही नहीं होता है. कुछ ऐसा ही नज़ारा एक पुरानी और घिसी-पिटी ट्रेन के अंदर देखने को मिला, जिसने लोगों को कुछ पल के लिए आंखें मलने को मजबूर कर दिया.

दिखने में थी साधारण ट्रेन, जैसे बोगी के अंदर घुसा शख्स, नजारे ने किया दंग!

दिखने में साधारण सी बोगी, अंदर था कुछ और ही नज़ारा. (Credit- Instagram/ajeet.thakur._0735)

हाइलाइट्स

  • पुरानी ट्रेन के अंदर सस्ता होटल जैसा नज़ारा.
  • वीडियो में दिखा फुल फर्निश्ड ट्रेन कोच.
  • इंस्टाग्राम पर वीडियो को 16 लाख से ज्यादा व्यूज.

कहा जाता है कि किसी किताब के कवर से उसके कंटेंट को जज नहीं करना चाहिए. ये सिर्फ कही-सुनी बात नहीं है, इससे जुड़ा हुआ एक ऐसा वीडियो हम शेयर करने जा रहे हैं, जो लोगों को दंग कर रहा है. आपने रेलवे स्टेशन पर कई बार किसी पुरानी ट्रेन या बोगी को यूं खड़े हुए देखा होगा, जो बिल्कुल रिटायर होती हैं. आज आपको इसके अंदर का दिलचस्प नज़ारा दिखाते हैं.

कई बार हमें वो देखने को मिल जाता है, जो हमने कभी सोचा ही नहीं होता है. कुछ ऐसा ही नज़ारा एक पुरानी और घिसी-पिटी ट्रेन के अंदर देखने को मिला, जिसने लोगों को कुछ पल के लिए आंखें मलने को मजबूर कर दिया. कम से कम किसी ने ये कल्पना तो नहीं की होगी, जो ट्रेन के अंदर घुसते ही आंखों के सामने था.

बाहर से साधारण ट्रेन, अंदर सस्ता होटल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घिसे-पिटे और जर्जर ट्रेन कोच के अंदर एक शख्स कैमरा लेकर घुसता है. यहां आपको आगे पानी की बड़ी-बड़ी बोतलें दिखाई देती हैं. इससे आगे बढ़ते ही आपको किसी सस्ते होटल या पीजी की तरह कहीं डबल बेड तो कहीं सिंगल बेड दिखते हैं, जिन पर बिस्तर लगा हुआ है. इसे आगे बढ़ने पर चार-पांच लोगों के सोना बिस्तर एक साथ ही दिखता है, जबकि सोफा सेट और एसी भी मौजूद है. लोगों के लिए यहां टीवी भी है और एक तरह से डिब्बा फुल फर्निश्ड है. हैंगर-अलमारी, पर्दे, कालीन सब कुछ मौजूद है.

Related Content

प्रेमिका के साथ ट्रेन में चढ़ गया युवक, अंधेरा होते ही ओढ़ लिया कंबल, आधी रात यात्रियों ने मचा दिया हंगामा

Free hearing aids to the needy in Bengaluru

दूल्हे को स्टेज पर नचाने लगा दोस्त, फिर दुल्हन के साथ भी किया डांस, नजारा देख लोग बजाने लगे तालियां!

Leave a Comment