Last Updated:
शादी के वायरल वीडियो में दुल्हन की एंट्री के समय दूल्हे की खुशी रोचक अंदाज से फनी माहौल बन गया. असल में एंट्री के समय दूल्हे के सामने फोटोग्राफर आ गया और तभी दूल्हे का खुशी में झांकना पूरे माहौल फनी बना गया. व…और पढ़ें

इस मौके पर दूल्हे की खुशी अलग ही झलक रही थी. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- दूल्हे की खुशी में फोटोग्राफर के आने से फनी माहौल बना.
- वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए.
- वीडियो में बैकग्राउंड में फनी डॉयलॉग्स सुनाई देते हैं.
शादी में दुल्हा दुल्हन को अपने बर्ताव में बहुत ही शालीनता और नियंत्रण दिखना होता है. उनसे उम्मीद की जाती है कि वे ज्यादा हंसी ठिठोली ना करें. क्या आपको लगता है कि ऐसा होता है? या फिर क्या ऐसा होना चाहिए? क्या हो अगर दूल्हा या दुल्हन में से कोई बचकानी सी हरकत कर बैठे. आमतौर पर लोगों की दलील होती है कि दूल्हा दुल्हन पर सभी लोगों की निगाहें होती हैं. ऐसे में उनकी किसी भी असामान्य गतिविधि से वे हंसी के पात्र बन सकते हैं. शायद ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में हुआ है जिसमें दूल्हा दुल्हन की एंट्री देखने का एक्साइटमेंट नहीं छिपा सका.
दूल्हे आगे खड़ा हुआ फोटोग्राफर
वीडियो में हम देखते हैं कि वरमाला के मौके पर दुल्हन स्टेज की ओर बढ़ रही है. उसके सहेलियां उसके ऊपर चुनरी ताने हैं. सभी धीरे धीरे स्टेज की ओर बढ़ रहे हैं. इसी लम्हे के हर क्षण को कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर भी दुल्हन की तस्वीरें ले रहे हैं. इस बीच एक फोटोग्राफर स्टेज पर ही दुल्हे के आगे खड़ा हो जाता है.
दुल्हे की ताका झांकी
दुल्हन स्टेज के पास पहुंच चुकी है. तभी हम दूल्हे को स्टेज पर बैठा देखते हैं जिसके ठीक आगे फोटोग्राफर खड़ा हो गया है. वह बहुत खुश नजर आ रहा है और दुल्हन को देखना चाहता है. लेकिन आगे फोटोग्राफर के होने से उसे दाएं बाएं होकर दुल्हन को देखना पड़ रहा है. बस यही लम्हा एक वीडियो को फनी बना गया है.
Leave a Comment