निजी वीडियो से करोड़ों कमाती थी महिला, लोग देते थे बच्चों को ताना, अब लिया ये फैसला!

Last Updated:

सोचिए उस मां पर क्या गुजरती होगी, जिसके काम की वजह से लोग उसके बच्चों को ताना देते हैं? ऐसा ही कुछ अमेरिका की रहने वाली सारा ब्लेक चीक (Sara Blake Cheek) के साथ हुआ. सारा के काम की वजह से उनके बेटे को लोग ताना …और पढ़ें

बच्चों को लोग देते थे ताना, अब करोड़ों कमाने वाली महिला ने लिया ये फैसला!

कहा जाता है कि मां-बाप के कर्मों का फल बच्चों को भी मिलता है. कई बार तो बच्चों को मां-बाप की वजह से परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ. इस महिला का नाम सारा ब्लेक चीक (Sara Blake Cheek) है, जो ओनलीफैंस पर अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो बेचती हैं. ऐसे में इनके बच्चों को लोग ताना मारते थे, ‘तुम्हारी मां गंदा काम करती है.’ ये सब सुनकर बच्चे रोने लग जाते. ऐसे में करोड़ों रुपए कमाने वाली सारा ने बच्चों की खातिर एक बड़ा फैसला लिया. फ्लोरिडा की रहने वाली सारा अपने शहर को छोड़कर लास वेगास चली गईं. अब सारा को लोगों की परवाह नहीं और वे अपने बच्चों को नई उड़ान दे रही हैं. कभी उनके 10 साल के बच्चे को आइस हॉकी खेलने से रोक दिया गया था, लेकिन अब वहीं बच्चा लास वेगास में अच्छे फुटबॉल प्रोग्राम का हिस्सा है. सारा इससे बेहद खुश हैं.

बता दें कि 33 साल की सारा चार बच्चों की मां हैं और पहले फ्लोरिडा में छह एकड़ के फार्म पर रहती थीं. लेकिन जब उनके बच्चों को लोग ताना मारने लगे तो उन्होंने लास फ्लोरिडा से 2000 मील दूर लास वेगास में बसने का फैसला किया. सारा ने बताया कि लास वेगास में लोग उनके काम को लेकर सवाल नहीं उठाते और वहां का माहौल उनके बच्चों के लिए बेहतर है. सारा ने नवंबर 2020 में ओनलीफैंस (OnlyFans) जॉइन किया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई. इससे पहले वो एक सैलून चलाती थीं, लेकिन ओनलीफैंस ने उन्हें मशहूरी और पैसे दोनों दिए. उन्होंने कहा कि पिछले साल फ्लोरिडा में उनके बेटे को हॉकी क्लब से निकाल दिया गया. क्लब ने एक ईमेल भेजकर कहा कि परिवार के “अनुचित व्यवहार” की वजह से उन्हें रिंक में आने की इजाजत नहीं है. सारा का कहना है कि ये सब उनके काम की वजह से हुआ. एक हॉकी मैच के दौरान स्टैंड में कुछ माता-पिता के बीच बहस हो गई थी, लेकिन सारा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया. उनका बेटा ये खबर सुनकर रो पड़ा था और सारा का दिल टूट गया.

Related Content

Vietnamese celebrate 50 years since Vietnam War’s end | Photos

operation theatre viral video muzaffarpur hospital

ED raids residences of former president of HKES, two others in funds misuse case

Leave a Comment