यहां सजता है तलाकशुदा महिलाओं का बाजार, व्यापार करती हैं मुस्लिम औरतें, पति को छोड़कर मनाती हैं खुशियां!

Last Updated:

जो हैटब (Joe HaTTab) एक फेमस कंटेंट क्रिएटर हैं जो दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमने जाते हैं और वहां से जुड़ी रोचक जानकारियां बताते हैं. पिछले साल जो मॉरिटेनिया देश गए थे. इस देश की खासियत है कि यहां पर सहारा …और पढ़ें

यहां सजता है तलाकशुदा महिलाओं का बाजार, व्यापार करती हैं मुस्लिम औरतें!

दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां मुस्लिम औरतें अनोखा बाजार लगाती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

दुनिया के तमाम देशों में कई अनोखी चीजें हैं जो लोगों को काफी हैरान करती हैं. कहीं की मान्यताएं अलग हैं तो कहीं के रीति-रिवाज भिन्न हैं. जब दूसरे देशों के लोग इनके बारे में सुनते हैं तो हैरान होते हैं. कई बार लोगों के जीने का तरीका भी बेहद अलग होता है, जो सबको हैरान करता है. अफ्रीकी महाद्वीप पर एक देश है, जिसका नाम है मॉरिटेनिया. यहां पर एक तलाकशुदा महिलाओं का बाजार है. इस बाजार में मुस्लिम औरतें व्यापार करती हैं. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि इस देश में तलाक लेने के बाद महिलाएं खुशियां मनाती हैं.

जो हैटब (Joe HaTTab) एक फेमस कंटेंट क्रिएटर हैं जो दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमने जाते हैं और वहां से जुड़ी रोचक जानकारियां बताते हैं. पिछले साल जो मॉरिटेनिया देश गए थे. इस देश की खासियत है कि यहां पर सहारा रेगिस्तान और अटलांटिक महासागर का मिलन होता है. ये एक मुस्लिम देश है, मगर यहां की परंपराएं काफी अलग और अनोखी हैं.

divorce women market

तलाकशुदा महिलाओं के बाजार में औरतें फर्नीचर बेचती हैं. (फोटो: Canva)

तलाकशुदा महिलाओं का बाजार
इस देश में एक बाजार है, जिसे पूरी दुनिया में तलाकशुदा महिलाओं का बाजार कहा जाता है. अपने इस वीडियो में जो इस मार्केट में जाते नजर आ रहे हैं. वो यहां पर कई औरतों से बातें करते हैं और उनके बारे में ज्यादा जानकारी बटोरने की कोशिश करते हैं. महिलाएं बताती हैं कि पुरुषों के लिए तलाक भले ही दर्दनाक हो, मगर औरतों के लिए मॉरिटेनिया में तलाक होना जश्न की बात होती है. तलाक के बाद वो बाजार में दुकान लगाती हैं और अपना फर्नीचर बेच देती हैं. हैरानी की बात ये है कि अविवाहित महिलाओं से ज्यादा तलाकशुदा औरतों से यहां के मर्द शादी करना चाहते हैं.

तलाक के बाद शर्मिंदगी नहीं महसूस करतीं महिलाएं
वीडियो में महिलाएं कहती हैं कि उनके देश में तलाक के बाद महिलाएं शर्मिंदगी महसूस नहीं करतीं, वो बिजनेस करती हैं, उनके लिए शादी सिर्फ एक आजीविका होती है जो खत्म हो गई है. तलाक किसी प्रकार की समस्या नहीं है. तलाक के बाद अन्य महिलाएं तलाकशुदा महिला को पार्टी देती हैं. लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर के बताया कि ये देश बेहद शांतिप्रिय और अच्छा देश है.

homeajab-gajab

यहां सजता है तलाकशुदा महिलाओं का बाजार, व्यापार करती हैं मुस्लिम औरतें!

Related Content

Bihar leaders welcome Modi government’s move of caste enumeration to be included in next Census

Vietnamese celebrate 50 years since Vietnam War’s end | Photos

operation theatre viral video muzaffarpur hospital

Leave a Comment