boy tries to touch woman while shooting video on stairs mansi survase influencer harassed slapped viral video – सीढ़ी पर बना रही थी रील, अनजान लड़के ने की छूने की कोशिश, लड़की ने सिखाया ऐसा सबक, हमेशा रखेगा याद!

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर मानसी सुरवासे के 12 लाख फॉलोअर्स हैं. वो फैशन और स्टाइलिंग से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट करती हैं. मगर हाल ही मानसी के साथ ऐसी घटना घटी, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. इस वीडियो में ए…और पढ़ें

सीढ़ी पर बना रही थी रील, अनजान लड़के ने की छूने की कोशिश, लड़की ने सिखाया सबक!

लड़की ने लड़के को थप्पड़ जड़कर मुंहतोड़ जवाब दिया. (फोटो: Instagram/@i_mansi_21)

लड़कों को लगता है कि वो लड़कियों के साथ जैसे मन चाहे वैसे पेश आ जाएंगे और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. सरकार, प्रशासन, कानून तो अपनी जगह है, लड़कियां खुद ही इतनी सजग, निडर और समझदार होती हैं कि वो किसी को अपना फायदा नहीं उठाने देती हैं. होना भी यही चाहिए, आज के वक्त में जैसे को तैसा देना जरूरी है. एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने ऐसा ही किया. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की सीढ़ी पर रील बना रही थी, तभी बगल से एक अनजान लड़का निकला. उसने लड़की को छूने की कोशिश की मगर लड़की ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि अब वो लड़का दोबारा ऐसी गलती करने की कोशिश नहीं करेगा.

इंस्टाग्राम यूजर मानसी सुरवासे (@i_mansi_21) के 12 लाख फॉलोअर्स हैं. वो फैशन और स्टाइलिंग से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट करती हैं. मगर हाल ही मानसी के साथ ऐसी घटना घटी, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. इस वीडियो में एक अनजान लड़का, मानसी को गलत ढंग से छूने की कोशिश करता है, जिसका मांसी मुंहतोड़ जवाब देती हैं. मानसी ने वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ इस घटना के बारे में पूरी जानकारी भी दी है.

Related Content

BJP leader Dilip Ghosh meets West Bengal CM Mamata at Digha Jagannath temple, draws party ire

pilot point of view while landing plane viral video what pilot see when plane lands video from cockpit viral – जब प्लेन होता है लैंड, तो पायलट को कैसा दिखता है नजारा? वायरल वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

VACB arrests Kochi Corporation official on charge of taking bribe

Leave a Comment