इंगेजमेंट के लिए डैरी रिंग खरीदने चला था लड़का, तभी क्रेडिट कार्ड से खुली बेवफाई की पोल, लड़की ने रिश्ता तोड़ा

एक शख्स की बेवफाई का राज उसके क्रेडिट कार्ड ने उस वक्त खोल दिया, जब वह अपनी प्रेमिका को एंगेजमेंट रिंग खरीदने ले गया. वहां पर पता चला कि प्रेमी ने उसी दुकान से एक ऐसी चीज खरीदी थी, जिसकी सच्चाई अचानक लड़की के सामने आ गई. ऐसे में लड़की ने झट से अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ दिया. यह किस्सा ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली टैलुलाह रोज (Tallulah Rose) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसने न केवल लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि प्यार के मामले में धोखेबाजों को पकड़ने के लिए कभी-कभी एक छोटी सी गलती ही काफी होती है. सोशल मीडिया पर टैलुलाह रोज ने बताया कि उसकी दोस्त पिछले दो सालों से एक रिलेशनशिप में थी. दोनों शादी की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इससे पहले लड़की ने रिंग खरीदने का फैसला किया, जिसके बाद इस चौंकाने वाली सच्चाई से पर्दा उठा.

टैलुलाह ने अपनी दोस्त का नाम उजागर तो नहीं किया, लेकिन बताया कि उनकी सहेली ने एंगेजमेंट रिंग के लिए ‘डैरी रिंग’ नामक ब्रांड चुना, जो न केवल लक्ज़री रिंग्स के लिए मशहूर है, बल्कि इसकी एक अनोखी शर्त भी है. कंपनी के नियम के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति इस ब्रांड की रिंग सिर्फ एक ही बार खरीद सकता है. खरीदारी के दौरान ग्राहक को अपना आईडी प्रूफ दिखाना होता है और एक एग्रीमेंट पर साइन करके यह वादा करना होता है कि वह यह रिंग सिर्फ अपने जीवनसाथी को ही देगा. यानी, अगर कोई शख्स दोबारा ऐसी रिंग खरीदने की कोशिश करे, तो कंपनी उसे रोक देती है. बस इसी नियम के चक्कर में लड़का ऐसा उलझा कि शादी से पहले ही उसे ब्रेकअप का सामना करना पड़ गया.

कार्ड डिक्लाइन होने पर खुला सच
टैलुलाह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी दोस्त और उसका प्रेमी रिंग खरीदने ज्वेलरी स्टोर पहुंचे. लड़की ने करीब 1.5 लाख रुपये (लगभग $2,000) की रिंग चुनी, जिसे खरीदने के लिए उसके प्रेमी ने अपना क्रेडिट कार्ड दिया. लेकिन जैसे ही उसने पेमेंट की कोशिश की, कार्ड डिक्लाइन हो गया. शुरुआत में दोनों को लगा कि शायद बैंक की तरफ से कोई दिक्कत है, लेकिन स्टोर के स्टाफ ने बेवफाई से पर्दा उठा दिया. उसने बताया कि कार्ड इसलिए डिक्लाइन हुआ है, क्योंकि यह शख्स पहले ही एक डैरी रिंग खरीद चुका है. इस बात को सुनने के बाद लड़की हैरान रह गई. उसे समझ नहीं आया कि बॉयफ्रेंड ने किसके लिए वो डैरी रिंग खरीदी? जबकि लड़की को उसने कोई रिंग नहीं दिया था. ऐसे में जब लड़की ने कंपनी से संपर्क किया, तो पता चला कि प्रेमी ने महज एक महीने पहले ही किसी और लड़की को यह रिंग दी थी!

Meta से क्रिएट की गई सांकेतिक AI फोटो.

छह महीने से दे रहा था धोखा
जांच करने पर पता चला कि यह लड़का पिछले छह महीनों से किसी और के साथ रिलेशनशिप में था. लेकिन अपनी होने वाली बीवी से बार-बार झूठ बोल रहा था. लड़की से बेवफाई की हदें पार करते हुए उसने यह तक कह दिया,”वो लड़की कोई खास नहीं है, तुम फिक्र मत करो.” मगर, डैरी रिंग वाले नियम ने उसकी पोल खोल दी. दरअसल, उसने अपनी प्रेमिका से इंगेजमेंट करने से पहले ही दूसरी लड़की को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और उसे डैरी रिंग भी दी थी. जब उसने दूसरी रिंग खरीदनी चाही, तो कंपनी के सिस्टम ने उसे पहचान लिया और ट्रांजैक्शन रोक दिया. टैलुलाह ने कहा, “यह लड़का सच में बहुत बेवकूफ था. उसे इस ब्रांड के नियमों का अंदाजा तक नहीं था.”

बॉयफ्रेंड की बेवफाई सामने आते ही लड़की ने ब्रेकअप कर लिया. (AI Photo)

सोशल मीडिया पर तहलका, लड़की ने तोड़ा रिश्ता
इस घटना के बाद लड़की ने तुरंत रिश्ता तोड़ दिया. टैलुलाह ने अपने वीडियो में कहा, “डैरी रिंग कंपनी ने भगवान का काम किया है. अब तो हर किसी को अपने पार्टनर से ऐसी ही रिंग मांगनी चाहिए!” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया. कमेंट्स में लोगों ने इस लड़की के फैसले की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “अब मैं तो सिर्फ डैरी रिंग ही मांगूंगी,” जबकि दूसरे ने कहा, “इस कंपनी ने धोखेबाजों को पकड़ने का बेहतरीन तरीका ढूंढ़ लिया.” कई यूजर्स ने मजाक में कहा, “ऐसे किस्से सुनकर तो शादी करने का मन ही नहीं करता!” किसी ने हैरानी जताई कि प्रेमी को डैरी रिंग के नियमों की जानकारी भी नहीं थी.

AI Photo

डैरी रिंग के इस अनोखे नियम ने न सिर्फ एक बेवफाई का राज खोला, बल्कि कई लड़कियों को अपने रिश्तों में सावधानी बरतने की सीख भी दी. यह कहानी साबित करती है कि आज के दौर में टेक्नोलॉजी और सोशल अवेयरनेस ने धोखेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. डैरी रिंग जैसी कंपनियों के नियम न सिर्फ प्रेम के प्रति वफादारी को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उन लोगों की पोल भी खोल देते हैं जो एक से ज्यादा रिश्तों में उलझे होते हैं. इस घटना से यह सीख भी मिलती है कि रिश्तों में ईमानदारी सबसे जरूरी है. वरना, कभी भी एक छोटी सी गलती आपकी दुनिया उजाड़ सकती है. टालूलाह का कहना है कि उनकी दोस्त अब इस धोखे से उबर रही है और अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रही है.

Related Content

CM Stalin launches Tamil Nadu Electronics Components Manufacturing Scheme

shopkeeper groom received call of customer during wedding rituals dukandaar dulhe ko aaya grahak ka call funny viral video – दुल्हन को विदा कराकर लाया दूल्हा, हो रहा था गृह प्रवेश, तभी आया अनजान कॉल, बातें सुनकर हंस पड़े लोग!

CCPA to take call on opposition’s demand for special session of Parliament: Meghwal

Leave a Comment