Last Updated:
कैब ड्राइवर ने अंदर ऐसा इंतज़ाम कर रखा है कि कि जब आप अंदर घुसते हैं, तो आपको बिल्कुल घर वाला अपनापन महसूस होता है. यहां हर वो चीज़ आपको मिल जाएगी, जिसकी ज़रूरत कहीं जाते वक्त आपको पड़ सकती है.

कैब नहीं इसे कह सकते हैं पूरा फ्लैट. (Credit- X/@shennoying)
सोशल मीडिया पर यूं तो हर रोज़ तरह-तरह के कंटेंट वायरल होते रहते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमारी आंखों के सामने कुछ ऐसा आ जाता है, जिसे हम नज़रअंदाज़ कर ही नहीं पाते. एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाने वाले हैं, जिसमें एक कैब के अंदर की सजावट आपको दंग कर देगी क्योंकि पहले आपने ऐसा कहीं भी नहीं देखा होगा.
इंटरनेट पर एक कैब की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें कैब ड्राइवर ने गाड़ी के अंदर ऐसा इंतज़ाम कर रखा है कि कि जब आप अंदर घुसते हैं, तो आपको बिल्कुल घर वाला अपनापन महसूस होता है. यहां हर वो चीज़ आपको मिल जाएगी, जिसकी ज़रूरत कहीं जाते वक्त आपको पड़ सकती है.
कैब नहीं पूरा ‘घर’ कहिए
वायरल हो रही फोटोज़ में देखा जा सकता है कि कैब के अंदर आते ही आपको एक नोट ऊपर टंगा हुआ दिखता है, जिसमें बताया गया है कि कैब में मौजूद सारी सुविधाएं पूरी तरह से फ्री हैं. इसके साथ ही कैब के वाईफाई का पासवर्ड भी है, अगर कोई इसे इस्तेमाल करना चाहे. कैब की फ्रंट सीट के पीछे वाले हिस्से में पूरी पैंट्री सजाई गई है, जिसमें एक सेक्शन में खाने-पीने की चीज़ें, एक सेक्शन में जूते की पॉलिश और एक सेक्शन में हाथ से चलने वाला पंखा भी है. ऊपर कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतलों के साथ डिब्बों में हेयरबैंड और दूसरी चीज़ें हैं. ऐसा ही सेट पर दूरी सीट के भी पीछे है, जिसमें दवाएं, टिश्यू, छाता डस्टबिन, क्रीम-पाउडर-तेल और फीडबैक के लिए एक रजिस्टर भी दिया हुआ है. एक छोटा सा बॉक्स भी टंगा हुआ है, जिसमें गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए डोनेशन भी दी जा सकती है.
Literally traveling in a 1bhk today. Hands down the coolest Uber ride ever! pic.twitter.com/O3cHSF30o2
— Akaanksha Shenoy (@shennoying) April 25, 2025
Leave a Comment