Last Updated:
लड़की ने सोशल मीडिया पर मजेदार सवाल पूछे. ये सवाल रोजाना उपयोग में लाए जाने वाली कहावतों और मुहावरों पर थे, जैसे “धोखा खाने के बाद पानी पी सकते हैं?” और “दिल पर रखने वाला पत्थर कहां मिलेगा?” कुछ सवालों पर लोगों…और पढ़ें

कई लोगों ने मजेदार सवालों के दिलचस्प जवाब दिए. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- लड़की ने सोशल मीडिया पर मजेदार सवाल पूछे
- सवाल कहावतों और मुहावरोों पर बने थे
- लोगों ने मजेदार जवाब देकर सबको हंसाया
हम रोजाना बातचीत में किसी ना किसी मुहावरे या कहावत का उपयोग करते हैं. कुछ कहवातों के बारे में हम यह भी जानते हैं कि वे कैसे बनी थी. पर क्या कभी हम इस बात पर ध्यान देते हैं कि उसे कुछ सवाल भी निकलते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक लड़की ने आम लोगों से कुछ ऐसे ही सवाल किए तो कई लोगों को उनका जवाब तक नहीं सूझा कि क्या कहें. वहीं कुछ लोगों ने बहुत ही मजेदार जवाब दिए जिस सुन कर आप भी शायद अपनी हंसी ना रोक पाएं.
सबसे रोचक जवाब
लड़की ने एक शख्स से सवाल पूछा कि धोखा खाने के बाद पानी पी सकते हैं क्या? इस पर उसे बहुत ही मजेदार जवाब मिला. शख्स ने कूल अंदाज में कहा, “जहर भी पी सकते हैं.” इसके बाद उसने एक रिक्शे वाले से पूछा कि दरिया तक ले चलेंगे क्या, नेकी कर के आएं हैं. लड़की का इशारा कहावत, ‘नेकी कर दरिया में डाल’ की ओर था. लेकिन रिक्शे वाले ने भी अपने बिलकुल प्रोफेशनल अंदाज में ही पूछ लिया, “ये कहां है?”
दिल पर रखने वाला पत्थर
हम अक्सर बातों बातों में यह कहते हैं कि दिल पर पत्थर रख लिया या दिल पर पत्थर रख कर उन्हें ऐसा कहना या करना पड़ा. इस पर लड़की ने एक सरदार जी से पूछा कि दिल पर रखने वाला पत्थर कहां मिलेगा, और वह कितना भारी होना चाहिए? सरदार जी ने कहा जितना भी भारी हो, हिमालय पर चले जाओ.
Leave a Comment