विदाई में छाती पीट-पीट रोने लगी दुल्हन, लेकिन नहीं रुकी डोली, लोग बोले-‘दीदी जान गई बर्तन मांजना पड़ेगा’

Last Updated:

दुल्हन को अपनी विदाई में इस तरह रोते देखकर बहुत से लोगों के आंसू ही छलक पड़े हैं. हालांकि कुछ यूज़र्स ने यहां पर भी मज़ाक ढूंढ लिया और बताया कि दुल्हन अपना भविष्य सोच-सोचकर रो रही है.

विदाई में छाती पीट-पीट रोने लगी दुल्हन, लेकिन नहीं रुकी डोली, लोगों ने लिए मजे

डोली में दहाड़ें मारकर रोने लगी दुल्हन. (Credit- Instagram/anand_rao8970)

सोशल मीडिया पर हर रोज़ हम तरह-तरह के वीडियो देखते हैं. कहीं कोई अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा होता है तो कहीं पर कोई कुकिंग या कॉमेडी का वीडियो शेयर कर रहा होता है. हालांकि शादियों के मौसम में वेडिंग फंक्शन से जुड़ हुए तमाम वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखना भी पसंद करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यूं तो पूरी शादी में तमाम ऐसे रीति-रिवाज़ होते हैं, जिनमें लोग बड़े ही उत्साह से हिस्सा लेते हैं. हालांकि विदाई ऐसा वक्त होता है, जब शादी में मौजूद सभी लोगों की आंख में आंसू आ जाते हैं. दुल्हन को अपनी विदाई में इस तरह रोते देखकर बहुत से लोगों के आंसू ही छलक पड़े हैं. हालांकि कुछ यूज़र्स ने यहां पर भी मज़ाक ढूंढ लिया और बताया कि दुल्हन अपना भविष्य सोच-सोचकर रो रही है.

डोली में लोट-लोटकर रोई दुल्हन
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन शादी के बाद फूलों से सजी हुई डोली में बैठी हुई है. इस डोली को दुल्हन के भाई लेकर जा रहे हैं, जबकि खुद दुल्हन दहाड़ें मार-मारकर रो रही है. उसे इस वक्त न तो अपने मेकअप की परवाह है और न ही ज़ेवर-गहनों की, वो छाती पीट-पीटकर रोती जा रही है और आसपास के लोग उसे चुप करा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है.

Related Content

Bihar leaders welcome Modi government’s move of caste enumeration to be included in next Census

Vietnamese celebrate 50 years since Vietnam War’s end | Photos

operation theatre viral video muzaffarpur hospital

Leave a Comment